Home / Photo Gallery / entertainment /when south actress revathi became a mother after divorce with husband at age of 48

पति को दिया तलाक, फिर रही सिंगल और 1 साल बाद ही साउथ एक्ट्रेस के घर गूंजी किलकारी, मच गया था बवाल!

South Actress Revathi Became A Mother After Her Divorce: 80-90 के दशक में एक से बढ़कर एक एक्ट्रेस रही हैं. फिर चाहे वो साउथ हो या फिर बॉलीवुड. इस दौरान भी कई हीरोइनें ऐसी रही हैं, जो अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी सुर्खियों में रही हैं. इसी में से एक उस साउथ की फेमस एक्ट्रेस के बारे में बता रहे हैं, जो पति को तलाक देने के एक साल बाद ही सिंगल रहकर ही प्रेग्नेंट हो गई थीं और एक बेटी को जन्म दिया था.

01

हम बात कर रहे हैं साउथ एक्ट्रेस रेवती की. उन्होंने बॉलीवुड से लेकर साउथ तक में काम किया था. एक्ट्रेस ने सलमान खान के साथ फिल्म 'लव' में काम किया था. उन्हें तमिल और तेलुगू फिल्मों के लिए जाना जाता है. रेवती को फिल्मों में काम करते-करते अपने ही डायरेक्टर से प्यार हो गया था.

02

रेवती जिसके प्यार में थी वो डायरेक्टर कोई और नहीं बल्कि डायरेक्टर-एक्टर-कोरियोग्राफर सुरेश चंद्रा मेनन थे. दोनों की पहली मुलाकात 'प्रेमा पसम' में हुई थी. इसके बाद इनकी दोस्ती हुई थी और दोस्ती प्यार में बदल गई थी. बाद में उन्होंने 1986 में शादी कर ली थी.

03

हालांकि, रेवती और सुरेश के रिश्ते में कुछ ही समय में दरार आ गई थी. शादी के 16 साल बाद ही कपल ने अलग होने का फैसला कर लिया था. शादी के 27 साल बाद उनका तलाक हो गया था. तलाक के एक साल बाद वो फिर से पर्सनल लाइफ को लेकर लाइमलाइट में आ गई थीं.

04

लाइमलाइट में आने की वजह थी उनका तलाक के एक साल बाद प्रेग्नेंट होना और मां बनना. जबकि वो इस बीच सिंगल रहीं. जब उनकी प्रेग्नेंसी और बेटी को जन्म देने की खबर सामने आई तो सभी शॉक्ड रह गए थे. रेवती ने 48 की उम्र में माही को जन्म दिया था.

05

बेटी के जन्म के 5 साल बाद रेवती ने खुलासा किया था कि माही उनकी बायोलॉजिकल चाइल्ड हैं. उन्होंने खुलासा किया था कि वो तलाक के बाद मां बनना चाहती थीं तो उन्होंने आईवीएफ का सहारा लिया और माही को जन्म दिया. रेवती ने ये भी कहा था कि उन्होंने इस बारे में इसलिए खुलासा किया है ताकि उनकी बेटी को भविष्य में किसी तरह की परेशानी ना हो.

06

आपको बता दें कि साउथ एक्ट्रेस रेवती ने अपने 30 साल के करियर में एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी हैं. उन्होंने 100 से ज्यादा तमिल, मलयालम, कन्नड़, तेलुगू और हिंदी फिल्मों में काम किया है. उन्होंने फिल्मों के साथ-साथ टीवी में भी काम किया है. (File Photos)

  • 06

    पति को दिया तलाक, फिर रही सिंगल और 1 साल बाद ही साउथ एक्ट्रेस के घर गूंजी किलकारी, मच गया था बवाल!

    हम बात कर रहे हैं साउथ एक्ट्रेस रेवती की. उन्होंने बॉलीवुड से लेकर साउथ तक में काम किया था. एक्ट्रेस ने सलमान खान के साथ फिल्म 'लव' में काम किया था. उन्हें तमिल और तेलुगू फिल्मों के लिए जाना जाता है. रेवती को फिल्मों में काम करते-करते अपने ही डायरेक्टर से प्यार हो गया था.

    MORE
    GALLERIES