राष्ट्रीय हथकरघा दिवस निर्माता के अनुसार, पूनम कौर को पिछले महीने 12 नवंबर को पीठ में दर्द हुआ, जब वे ब्रह्माकुमारीज़ कार्यक्रम के लिए दिल्ली जा रही थीं और फिर पीठ दर्द के इलाज के लिए केरल चली गईं. इसके बाद 18 नवंबर को पता चला कि वह Fibromyalgia नामक इस दुर्लभ बीमारी से पीड़ित हैं. केरल में कुछ आयुर्वेदिक उपचार कराने के बाद Poonam kaur अपने पीठ दर्द से ठीक थी और फिर वे मुंबई चली गईं.
जानकारी के अनुसार, सामंथा की 'मायोसिटिस' की तरह पूनम की 'फाइब्रोमाइल्गिया' भी तुरंत इलाज योग्य नहीं है. ये कब ठीक होगी और कितना वक्त लगेगा, इस बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता. जैसे मायोसिटिस मांसपेशियों की गति को प्रभावित करता है तो फाइब्रोमायल्गिया को गंभीर मांसपेशियों में दर्द का कारण कहा जाता है. यहां तक कि ये बीमारी स्मृति और मस्तिष्क के अन्य कार्यों को भी प्रभावित करती है.
'इस प्यार को मैं क्या नाम दूं', जब बूढ़ों ने कम उम्र की लड़कियों से की शादी, समाज में उड़ा बहुत मजाक
कौन है वो शख्स जो नंगे बदन घंटों बर्फ के अंदर बैठ सकता है? दुनिया उसे कहती है आइसमैन
PHOTOS: वेडिंग एनिवर्सरी पर पति संग ट्विनिंग करते दिखीं मौनी रॉय, फैंस ने खूब लुटाया प्यार
शर्मीले केएल राहुल का रोमांटिक रंग जाहिर, पत्नी के साथ शादी के बाद पहली तस्वीर पोस्ट कर चौंकाया