साउथ सिनेमा की सबसे चर्चित अभिनेत्रियों में से एक कीर्ति सुरेश अपने फैंस के बीच अपनी एक्टिंग और लुक्स को लेकर हमेशा चर्चा में रहती हैं. (फोटो: Instagram/@keerthysureshofficial)
कीर्ति के लाजवाब अभिनय के कारण उन्हें 2018 की फिल्म Mahanati के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का राष्ट्रीय पुरस्कार मिला था. (फोटो: Instagram/@keerthysureshofficial)
कल ही कीर्ति ने अपनी कुछ फोटोज इंस्टाग्राम पर पोस्ट की हैं जिसमें वो बेहद रिलैक्सिंग अंदाज में बैठे हुए नजर आ रही हैं. (फोटो: Instagram/@keerthysureshofficial)
फोटो से ऐसा लग रहा है कि वो कैंडल लाइट डिनर पर गई हुई हैं. (फोटो: Instagram/@keerthysureshofficial)
[caption idattachment_3503476 alignalignnone width1080] कीर्ति ने अपनी इन फोटोज के साथ लिखा- #WeekendVibes (फोटो: Instagram/@keerthysureshofficial)
कीर्ति के इंस्टाग्राम को देखकर लग रहा है कि वो अपने फैंस के लिए वीकेंड बेहद स्पेशल करना चाहती हैं. (फोटो: Instagram/@keerthysureshofficial)
वो इसलिए कि कल एक्ट्रेस ने रिलैक्सिंग लुक में तस्वीरें पोस्ट कीं तो वहीं आज उन्होंने अपनी कुछ फोटोज शेयर की हैं जिसमें वो बेहद उत्साहित लग रही हैं. (फोटो: Instagram/@keerthysureshofficial)
इन फोटोज में उन्होंने ब्लू कलर की ड्रेस पहनी हुई है. उनकी खूबसूरत स्माइल ने फैंस का दिल जीत लिया है. कुछ ही वक्त में कीर्ति की आज की फोटोज को लाखों लोगों ने लाइक किया है. (फोटो: Instagram/@keerthysureshofficial)
आपको बता दें कि कीर्ति, प्रोड्यूसर जी. सुरेश कुमार और मेनका सुरेश की बेटी हैं. (फोटो: Instagram/@keerthysureshofficial)
कीर्ति जल्द ही दिग्गज एक्टर महेश बाबू के साथ सरकारू वारी पाटा (Sarkaru Vaari Paata) फिल्म में नजर आने वाली हैं. (फोटो: Instagram/@keerthysureshofficial)