मंगलवार की रात को फेमिना ब्यूटीफुल इंडियंस 2022 (Femina Beautiful Indians) का आयोजन किया गया था, जिसमें बी-टाउन से तमाम हसीनाओं ने शिरकत की थी. सभी एक से बढ़कर एक लुक में रेड कार्पेट पर ग्लैमर (Taapsee Pannu glamorous look) का तड़का लगाते हुए नजर आई थीं. लेकिन इस दौरान एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने तो इवेंट में लाइमलाइट ही लूट ली.
सोशल मीडिया पर सामने आई फोटोज (Taapsee Pannu latest Photos) में देख सकते हैं कि एक्ट्रेस अपना सिंपल लुक फ्लॉन्ट कर रही हैं. उन्होंने न्यूड मेकअप का सहारा लिया है. तापसी का स्टाइलिश अवतार काफी चर्चा में हैं. साड़ी के साथ लॉन्ग कोर्ट पहनना और उसे प्रजेंट करने का स्टाइल एक्ट्रेस का काफी सुर्खियों में हैं.
बहरहाल, अगर तापसी पन्नू (Taapsee pannu upcoming Films) के वर्कफ्रंट की बात की जाए तो 1 अप्रैल को में उनकी तेलुगू फिल्म 'मिशन इम्पॉसिबल' रिलीज की गई. इसमें एक्ट्रेस ने एक पत्रकार की भूमिका अदा की थी. इसे दर्शकों से अच्छा खासा रिस्पांस मिला. हर बार की तरह ही वो इस मूवी के जरिए नया कॉन्सेप्ट और लुक लेकर आई थीं.
दिशा पाटनी ने पहनी NET की साड़ी तो हैरान रह गए यूजर, मजेदार कमेंट्स की आई बाढ़, देखें PICS
रणबीर कपूर के साथ फिर सामने आईं वाणी कपूर की PHOTOS, दिखी दोनों की गजब की केमिस्ट्री
हूबहू रेखी की तरह दिखती हैं उनकी भांजी प्रिया सेल्वाराज, PICS देख बोलते हैं फैंस- 'मुस्कान भी मिलती है'
PHOTOS: संगीतकार इलैयाराजा, उड़नपरी पीटी उषा समेत 4 राज्यसभा के लिए मनोनीत, पीएम मोदी ने खुद दी जानकारी