नागा चौतन्य द्वारा शेयर (Naga Chaitanya Instagram) की गई इस तस्वीर में आप उनके पालतू जानवर को भी देख सकते हैं. तस्वीरों को शेयर करते हुए अभिनेता ने लिखा, '#themagicwordisthankyou थैंक्यू - एक ऐसा शब्द जिसका मैं अक्सर प्रयोग करता हूं, लेकिन जहां यह सबसे ज्यादा मायने रखता है वहां ये पर्याप्त नहीं होता. मेरी अगली रिलीज #thankyouthemovie इसी सोच को दर्शाती है..कुछ ऐसा जिसने मुझे फिल्म के सफर में आगे बढ़ाया है. मैं इस पोस्ट को कुछ ऐसे लोगों को डेडिकेट कर रहा हूं जो मेरे लिए सबसे ज्यादा मायने रखते हैं...उन्हें धन्यवाद कहना कभी भी काफी नहीं है..आप सभी के लिए उन लोगों की तस्वीरें शेयर करना भी अच्छा होगा जो आपके लिए समान हैं.' इस तस्वीर में एक बच्चा यानी नागा ने अपनी मां लक्ष्मी के साथ हैं जिसने उन्हें सीने से लगाए रखा है. (Photo Source- Instagram)
इस तस्वीर में नागा के पिता नागार्जुन के साथ हैं और दोनों कैमरे के सामने हैं. नन्हें नागा इसमें कोलड्रिंक हाथ में लिए दिख रहे हैं. नागा चैतन्य ने आगे #themagicwordisthankyou का हैशटैग करते हुए लिखा...'चलो एक फ्रेम में एक साथ आते हैं...अम्मा जो समय-समय पर बिना शर्त के हमेशा साथ होती हैं...नाना यानी पिता जिनके जैसा दूसरा कोई और नहीं हो सकता...जो मुझे एक दिशा दिखाते हैं और दोस्त भी हैं...'यकीनन हर बच्चे की लाइफ में उसके पेरेंट्स से ज्यादा अहमियत किसी दूसरे की नहीं होती है और न ही माता-पिता का कोई स्थान ले सकता है. उनके लिए हम कितना भी कुछ कर लें फिर उनके एहसान नहीं चुका सकते हैं. अभिनेता का भी यही मानना है कि पेरेंट्स को थैंक यू कहना कभी पर्याप्त नहीं हो सकता. (Photo Source- Instagram)
अभिनेता द्वारा शेयर की गई आखिरी तस्वीर भी बहुत मनमोहक है जिसमें वे अपने पालतू डॉगी के साथ देखे जा सकते हैं. नागा की पोस्ट पर अभिनेत्री प्राची देसाई (Prachi Desai) ने रिएक्शन देते हुए कमेंट में लिखा, 'This is adorable..वहीं इस पालतू जानवर को देख एक यूजर ने पूछा क्या ये आपकी एक्स वाइफ सामंथा रूथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) का पेट है? जबकि अन्य ने लिखा, ये सामंथा के बिना अधूरा लगता है. (Photo Source- Instagram)
नागा का 'थैंक यू' फिल्म विक्रम कुमार द्वारा निर्देशित है जो रोमांटिक कॉमेडी है और इसे तेलुगू में रिलीज किया जाएगा. फिल्म श्री वेंकटेश्वर क्रिएशंस के तहत दिल राजू और सिरीश द्वारा निर्मित है. इसमें राशि खन्ना और अविका के अलावा मालविका नायर (Malavika Nair) और साई सुशांत रेड्डी (Sai Sushanth Reddy) भी हैं. यह फिल्म 22 जुलाई 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.
PHOTOS: लखनऊ के बड़ा इमामबाड़े में भूलभुलैया का गुंबद अचानक ढहा, गाइड हुआ घायल, देखें तस्वीरें
सैफ अली खान ने परिवार संग मनाया 53वां बर्थडे, देखें सेलिब्रेशन की शानदार PHOTOS
5000 हजार रुपये सस्ता हुआ धांसू फीचर्स वाला OnePlus 10 Pro, जानें अब कितनी है कीमत
रिश्ते सुधारने के लिए नेपाल से भारत पैदल यात्रा पर निकला युवक, पीएम नरेंद्र मोदी से मिलने की इच्छा