इन 5 सुपरस्टार्स की फैंस से अपील, असली नाम से उन्हें बुलाएं; पसंद नहीं सुपरहिट फिल्मों से मिले टैग

फिल्म इंडस्ट्री में ऐसे तमाम सेलेब्स हैं जिन्हें उनके चाहने वाले असली नाम से पुकारने की बजाए पर्दे पर लोकप्रिय हुए टैग से बुलाते हैं. टॉलीवुड (Tollywood) में ऐसा तमाम दफा सुनने को मिलता है जहां फैंस अपने पसंदीदा स्टार को उनके फिल्मी नाम से पुकारते हैं. हालांकि, फिल्म स्टार्स को ये बात बिल्कुल भी रास नहीं आई और यही वजह है कि बहुत से सेलेब्स ने उनके प्रशंसकों और मीडिया से अपील की है कि उनके नाम के आगे थाला या किसी टैग को न जोड़े. यहां हम आपको उन सेलेब्स के बारे में बता रहे हैं जिन्हें अपने नाम के आगे फिल्मी पर्दे से मिला फेमस टैग लगाना बिल्कुल भी पसंद नहीं है.

First Published: