अजीत कुमार (Ajith Kumar) साउथ सिनेमा (South Cinema) के जाने माने एक्टर हैं. वो आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. फिल्मों में उनके दमदार एक्शन अवतार को देख फैंस उन्हें प्यार से थाला अजित कहकर पुकारते हैं. हाल ही में उन्होंने अपने फैंस से अपील की है लोग उन्हें थाला (Ajith Kumar As Thala) कहकर ना बुलाएं. बल्कि उन्हें उनके नाम से ही पुकारा जाए. उन्होंने इस बात को अपने मैनेजर द्वारा सोशल मीडिया पर शेयर करवाया है. अजित को उनकी फिल्म 'धीना' रिलीज होने के बाद प्रशंसकों द्वारा प्यार से थाला कहा जाता है.
सूर्या (Suriya) इन दिनों 'जय भीम' (Jai Bhim) को लेकर चर्चा में हैं. फिल्म में उन्होंने शानदार अभिनय किया है जिसे लाखों लोगों ने सराहा है. लेकिन वर्सटाइल एक्टर ‘Nadipin Nayagan’ में उनके शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें 'नदीपिन नयागन' नाम से पुकारा जाता है. हालांकि, उन्हें ये फिल्मी टैग वाला नाम बिल्कल भी पसंद नहीं और वे चाहते हैं लोग उन्हें सूर्या से कहकर ही बुलाएं.
'रांझणा' फेम धनुष सुपरस्टार (Superstar Dhanush) रजनीकांत के दामाद हैं. साउथ इंडियन फैंस ने उन्हें 'इलाया सुपरस्टार' (Ilaiya Superstar) दिया था. इस शीर्षक वाले पोस्टर कुछ साल पहले वायरल हुए थे. हालांकि, अभिनेता अपने इस टैग से खुश नहीं थे और उन्होंने एक बयान में कहा था कि उन्हें उनके नाम से पुकारा जाए न कि 'इलाया सुपरस्टार' से.
जयम रवि (Jayam Ravi) ने अपनी लगातार हिट फिल्मों से लोकप्रियता हासिल की और उन्होंने अपनी फिल्मों के साथ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया. कुछ हिट फिल्मों के बाद उन्हें 'इलम पुयाल' नाम दिया गया और उन्हें कई फिल्मों में शीर्षक के साथ पेश किया गया. लेकिन उन्होंने कुछ फिल्मों के बाद उन्होंने भी 'इलम पुयाल' टैग की उपेक्षा की और लोगों से उनका असली नाम लेने को कहा.
ऑस्ट्रेलिया ने निकाले भारत के आंसू, घर में आधा दर्जन सीरीज में चटाई धूल, मिली 136वीं जीत
PHOTOS: मां का प्यार कभी नहीं बदलता, नवरात्रि पर पढ़िए जया किशोरी की मोटिवेशन बातें, बदल जाएगी जिंदगी
साउथ में नहीं जमा सिक्का, तो भोजपुरी स्टार का थामा हाथ, रातोंरात मिला फेम, अब रेड कार्पेट पर बिखेरा जलवा
Rental Girlfriend: यहां पैसे लेकर गर्लफ्रेंड बन जाती हैं लड़कियां, खास मकसद से इन्हें हायर करते हैं लड़के!