Home / Photo Gallery / entertainment /टाइगर श्रॉफ संग फ्लॉप होने वाली Nidhhi Agerwal तेलुगू एक्टर Sudheer Babu की Hero से हुईं हिट, बयां की खुशी...

टाइगर श्रॉफ संग फ्लॉप होने वाली Nidhhi Agerwal तेलुगू एक्टर Sudheer Babu की Hero से हुईं हिट, बयां की खुशी

साउथ इंडियन एक्ट्रेस निधि अग्रवाल (Nidhhi Agerwal) इन दिनों कई वजहों को लेकर चर्चा में हैं. हाल ही में उन्होंने अपनी डेब्यू फिल्म मुन्ना माइकल के कॉन्ट्रैक्ट को लेकर खुलासा किया है. उन्होंने कहा कि उन्होंने इसे साइन किया था क्योंकि वे इसकी परवाह किए बगैर पहली फिल्म करना चाहती थीं. हालांकि, वे इस कॉन्ट्रैक्ट को पढ़कर खुश नहीं थी. लेकिन इसी बीच अभिनेत्री ने अपनी हालिया रिलीज फिल्म हीरो को लेकर खुशी जाहिर की है.

01

निधि अग्रवाल (Nidhhi Agerwal) ने अपने सोशल अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर कर हीरो का जिक्र किया है. उन्होंने फैंस को लेकर लिखा, 'हमारी फिल्म हीरो के लिए पॉजिटिव और हिट रेस्पांस देने के बाद आपकी आभारी हूं...'

02

हजारों फैंस निधि अग्रवाल को उनके पोस्ट पर हीरो के हिट होने की बधाइंया दे रहे हैं और उनकी तस्वीर की भी तारीफ कर रहे हैं.

03

यकीनन इन तस्वीरों में निधि अग्रवाल बेहद हॉट और क्यूट दिख रही हैं.

04

अभिनेत्री 'हीरो' में Sudheer Babu के साथ दिख रही है जो कि तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने एक्टर हैं. मूवी में दोनों की कैमिस्ट्री को काफी पसंद किया जा रहा है.

05

निधि इन दिनों तेलुगू फिल्म 'Hari Hara Veera Mallu' की शूटिंग में बिजी हैं जिसमें अर्जुन रामपाल और नरगिस फाखिरी भी अहम रोल में नजर आएंगी.

06

इसक अलावा निधि अग्रवाल के पास कॉलीवुड डायरेक्टर 'Magizh Thirumeni' की एक तमिल फिल्म भी है जिसका अभी टाइटल डिसाइड नहीं हुआ है. इसकी भी शूटिंग जारी है.

  • 06

    टाइगर श्रॉफ संग फ्लॉप होने वाली Nidhhi Agerwal तेलुगू एक्टर Sudheer Babu की Hero से हुईं हिट, बयां की खुशी

    निधि अग्रवाल (Nidhhi Agerwal) ने अपने सोशल अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर कर हीरो का जिक्र किया है. उन्होंने फैंस को लेकर लिखा, 'हमारी फिल्म हीरो के लिए पॉजिटिव और हिट रेस्पांस देने के बाद आपकी आभारी हूं...'

    MORE
    GALLERIES