बांग्ला फिल्मों की मशहूर ऐक्ट्रेस और पश्चिम बंगाल के बशीरघाट से तृणमूल कांग्रेस की सांसद नुसरत जहां (28) शादी के बंधन में बंध गई हैं. तृणमूल कांग्रेस की इस सांसद ने अभी सदन में आकर शपथ ग्रहण नहीं की है. नई सरकार के पहला संसदीय सत्र बीते 17 जून को शुरू हुआ था. इसमें शुरुआती दो दिनों में नये सांसदों को पद की शपथ दिलाई गई. इस दौरान टीएमसी के सांसदों का शपथ ग्रहण सबसे ज्यादा चर्चित हुआ. क्योंकि टीएमसी के सांसदों के शपथ ग्रहण के दौरान जमकर जय श्रीराम के नारे लगाए गए. लेकिन नुसरत इस दौरान हल्दी-चंदन लगाकर अपनी शादी की तैयारियों में व्यस्त रहीं. बुधवार को उन्होंने पूरे हिन्दू रीति रिवाज से शादी रचाई. आइए जानते हैं उनके बारे में सबकुछ.
नुसरत जहां मूल रूप से एक अभिनेत्री हैं. उनके चुनाव में उतरने के साथ ही सबसे खूबसूरत उम्मीदवार बताया जाने लगा था. बाद में चुनाव जीतने के बाद उन्हें सबसे खूबसूरत सांसद होने का तमगा हासिल है.
बुधवार को उन्होंने तुर्की के बोडरम में पूरे हिन्दू रीति-रिवाज से अपने हिन्दू बॉयफ्रेंड निखिल जैन से शादी रचा ली है.
नुसरत ने अपने सपनों के राजकुमार से शादी करने के लिए डेस्टिनेशन वेडिंग का ऑप्शन चुना. उन्होंने तुर्की के बोडरम में शादी रचाई. ये शादी समारोह 19 से 21 जून तक चलेगा.
निखिल कोलकाता के मशहूर कपड़ा व्यापारी हैं. नुरसत और निखिल की पहली मुलाकात साल 2018 में दुर्गा पूजा के दौरान हुई थी. इसके बाद दोनों की दोस्ती हुई और बात शादी तक पहुंच गई है.
इसमें सबसे पहले 19 जून को हिन्दू रीति रिवाज से शादी कराई गई. इससे पहले 17 जून को प्री-वेडिंग सेरेमनी का आयोजन होगा वहीं 18 को संगीत सेरेमनी हुई.
नुसरत ने अपनी शादी में मशहूर फैशन डिजायनर सब्यसाची मुखर्जी का लंहगा पहना था. जबकि उनके पति निखिल ने भी सब्यसाची की डिजायन की हुई शेरवानी पहनकर शादी की.
राजनीति में आने से पहले नुसरत ने मॉडलिंग और एक्टिंग में अपना सिक्का जमाया. 8 जनवरी 1990 को कोलकाता में जन्मीं नुसरत बंगाली फिल्म इंडस्ट्री की सबसे खूबसूरत अभिनेत्रियों में से एक मानी जाती हैं.
साल 2010 में नुसरत ने फेयर वन मिस कोलकाता का ब्यूटी कॉन्टेस्ट में न सिर्फ हिस्सा लिया बल्कि खिताब भी अपने नाम किया. फेयर वन मिस कोलकाता का ख़िताब हासिल करने के बाद नुसरत ने मॉडलिंग में कदम रखा और यहां भी उनका सिक्का चल गया. नुसरत की खूबसूरती की चर्चा सुर्खियों में थी.
नुसरत ने राज चक्रवर्ती की फिल्म शोत्रु से टॉलीवुड में कदम रखा. जिसके बाद नुसरत ने अपनी खूबसूरती के जादू से दर्शकों का दिल जीत लिया और एक से बढ़कर एक फिल्मों में अपनी एक्टिंग से फैन फॉलोइंग की एक लम्बी लिस्ट तैयार कर ली.
अपने आठ साल के कॅरियर में उन्होंने अब तक कुल 19 फिल्मों में काम किया है. जबकि उनकी फिल्म सेवेन अभी रिलीज के लिए तैयार है.
नुसरत को कुल 7,82,078 वोट मिले थे. ये वोट कुल वोटिंग पर्सेंटेज के 56 फीसदी थे. बीजेपी के प्रत्याशी सायंतन बसु को 4,31,709 वोट मिले थे.
उम्मीद की जा रही है कि शादी के बाद लौटने पर वह संसद के सत्र में शामिल होंगी और शपथ ग्रहण करेंगी.
अर्से बाद भारत में किसी सांसद ने शादी रचाई है. ऐसे में जब संसद में पहुंचेंगी तो उन्हें बधाइयां मिलेंगी. वह सबसे सदन की कम उम्र की महिला सदस्य भी हैं. उन्हें अब तक सबसे योग्य कुंवारी सांसदों में गिना जा रहा था. पर अब निखिल ने उनसे शादी कर ली है.
लेकिन अब उन्होंने शादी कर के खुद को इस लिस्ट से बाहर कर लिया है. अब उनकी दोस्त व सांसद मिमी चक्रवर्ती की शादी की भी अटकलें लगाई जा रही हैं.