Home / Photo Gallery / entertainment /adnan khan shaheer sheikh 4 leading tv actors quit highly paid jobs for pursuing acting kn...

इन 4 सितारों ने एक्टिंग के लिए उठाया बड़ा जोखिम, छोड़ी अच्छी-खासी जॉब, और अब कमाते हैं लाखों

तापसी पन्नू से लेकर परिणीति चोपड़ा तक बॉलीवुड में कई ऐसे फेमस एक्टर्स हैं जिन्होंने एक्टिंग के लिए अपनी जॉब छोड़ दी थी. लेकिन क्या आप जानते हैं कि टीवी इंडस्ट्री में भी ऐसे कई एक्टर्स हैं जिन्होंने अपने सपनों के खातिर अपना सबकुछ दांव पर लगा दिया था. आज आपको ऐसे 4 टीवी एक्टर्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो आज छोटे पर्दे की शान बन गए हैं. हालांकि, इन एक्टर्स की पर्सनल लाइफ से बहुत कम लोग ही वाकिफ हैं.

01

टीवी के ये टॉप एक्टर्स अभिनय में तो माहिर हैं. साथ ही इन्होने अच्छी-खासी पढ़ाई भी कर रखी है. पढ़ाई और नौकरी करने के बाद इन सितारों ने अपने सपनों की उड़ान भरने का फैसला किया और सबकुछ छोड़ कर एक्टर बनने की चाह लिए मुंबई पहुंच गए.

02

शाहीर शेख आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. ये एक्टर ‘नव्या’, ‘महाभारत’, ‘कुछ रंग प्यार के ऐसे भी’ और ‘पवित्र रिश्ता 2’ जैसे पॉपुलर सीरियल्स का हिस्सा रह चुके हैं. ये एक्टर इन दिनों सीरियल ‘वो तो है अलबेला’ में नजर आ रहे हैं. शाहीर शेख ने 2009 में ‘क्या मस्त है लाइफ’ से एक्टिंग डेब्यू किया था. इस एक्टर ने लॉ की पढ़ाई की है और उन्होंने कुछ समय तक लॉ प्रैक्टिस भी किया था. लॉ के बाद उन्होंने फोटोग्राफी में अपनी किस्मत आजमाई और फिर जाकर उन्हें एक्टिंग में सफलता मिली. बता दें, शाहीर शेख इंडोनेशिया का भी जाना- माना नाम हैं. इस एक्टर को इंडोनेशिया का शाहरुख खान भी कहा जाता है. 

03

अदनान खान इन दिनों ‘कथा अनकही’ में वियान रघुवंशी के किरदार में नजर आ रहे हैं. इस सीरियल में ये एक्टर अपने टशन से ऑडियंस को काफी इम्प्रेस कर रहे हैं. अदनान खान का जन्म दुबई में हुआ था और वह वहीं पले-बढ़े हैं. दुबई में कुछ सालों तक बतौर एचआर काम करने के बाद अदनान एक्टिंग में करियर बनाने इंडिया आ गए. अदनान खान ने 2014 में सीरियल ‘अर्जुन’ से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था. 

04

‘लग जा गले’ में लीड रोल में नजर आ रहे नमिक पॉल, एक्टर बनने से पहले एक पत्रकार थे. नमिक पॉल एक न्यूज चैनल में काम करते थे. शो होस्ट करने के दौरान कैमरा के सामने आने के बाद नमिक को एहसास हुआ कि वह एक्टिंग में करियर बनाना चाहते हैं. पत्रकारिता छोड़ अभिनय में पहचान बनाने का सपना लिए ये एक्टर मुंबई पहुंच गए. नमिक ‘एक-दूजे के वास्ते’ और ‘कबूल है’ जैसे सीरियल्स में नजर आ चुके हैं. 

05

कई सीरियल्स में लीड रोल अदा कर चुके एक्टर विजेंद्र कुमेरिया एक्टिंग में कदम रखने से पहले बतौर केबिन क्रू काम करते थे. कुछ सालों तक एयरलाइन के साथ काम करने बाद विजेंद्र कुमेरिया ने अभिनय की दुनिया में पहचान बनाने का फैसला किया. ये एक्टर ‘उड़ान’, ‘शास्त्री सिस्टर्स’, ‘नागिन 4’ में नजर आ चुके हैं. विजेंद्र को सीरियल्स में एक दशक से ज्यादा समय हो चुका है. इन दिनों ये एक्टर सीरियल ‘तेरी मेरी डोरियां’ में नजर आ रहे हैं. 

  • 05

    इन 4 सितारों ने एक्टिंग के लिए उठाया बड़ा जोखिम, छोड़ी अच्छी-खासी जॉब, और अब कमाते हैं लाखों

    टीवी के ये टॉप एक्टर्स अभिनय में तो माहिर हैं. साथ ही इन्होने अच्छी-खासी पढ़ाई भी कर रखी है. पढ़ाई और नौकरी करने के बाद इन सितारों ने अपने सपनों की उड़ान भरने का फैसला किया और सबकुछ छोड़ कर एक्टर बनने की चाह लिए मुंबई पहुंच गए.

    MORE
    GALLERIES