Home / Photo Gallery / entertainment /anita hassanandani to prachi desai ankita lokhande these tv famous actress being ignored a...

अनीता हसनंदानी से प्राची देसाई तक, टीवी की मशहूर एक्ट्रेस ने फिल्मों में जाकर बर्बाद किया करियर, चौंका देगा चौथा नाम

Hit TV Actress Flop in Bollywood: कई ऐसी एक्ट्रेसेस हैं जो छोटे पर्दे पर खूब पॉपुलैरिटी हासिल करने के बाद बड़े पर्दे का रुख किया. लेकिन बॉलीवुड में उन्हें खास तवज्जो नहीं मिली, जिसकी उम्मीद थी. इस लिस्ट में अनीता हसनंदानी, अंकिता लोखंडे, प्राची देसाई, कृतिका कामरा समेत कई एक्ट्रेसेस हैं. कृतिका लंबे समय बाद अनुभव सिन्हा की फिल्म ‘भीड़’ में नजर आएंगी.

01

मुंबई: टीवी के कई चेहरे ऐसे हैं जिन्होंने छोटे पर्दे पर अपना जादू चलाने के बाद बॉलीवुड में भी हाथ आजमाया. कुछ की फिल्में ठीक-ठाक चलीं, चर्चा भी हुई लेकिन झोली में फिल्में नहीं के बराबर गिरी. टीवी की हिट एक्ट्रेसेस का करियर बॉलीवुड में फ्लॉप रहा.आज उन एक्ट्रेसेस की बात करेंगे, जिन्हें टीवी वाली सफलता बड़े पर्दे पर हासिल नहीं हुई. हाल ही में अंकिता लोखंडे ने खुलकर कहा कि ‘मणिकर्णिका’ फिल्म करने के बाद उन्हें अच्छे ऑफर ही नहीं मिल रहे हैं. (फोटो साभार: Instagram)

02

इस कड़ी में सबसे पहले बात अंकिता लोखंडे की. अपने पहले टीवी शो ‘पवित्र रिश्ता’ से जबरदस्त कामयाबी मिली और रातों-रात स्टार बन गई. इसके बाद उन्हें एक फिल्म ‘मणिकर्णिका’ ऑफर हुई लेकिन इस फिल्म के बाद फिल्मी करियर पर फुलस्टॉप लग गया. अंकिता ने कंगना रनौत के साथ इस फिल्म में झलकारी बाई का रोल निभाया था. बॉलीवुड लाइफ से बात करते हुए ‘अंकिता ने कहा कि मेरा कोई गॉडफादर नहीं है. टैलेंटेड हूं लेकिन आपके पास चीजें आनी तो चाहिए कुछ मना करने के लिए’. (फोटो साभार: lokhandeankita/Instagram)

03

एकता कपूर के टीवी सीरियल ‘कसम से’ से अपनी खास पहचान बनाने वाली प्राची देसाई ने कई बॉलीवुड फिल्मों में काम कि.या लेकिन उन्हें खास सफलता हासिल नहीं हुई. प्राची ने कहा था ‘मुझे मालूम है कि थोड़ा संघर्ष करना पड़ेगा,क्योंकि मैं इंडस्ट्री किड नही हूं’. प्राची ने फरहान अख्तर की फिल्म रॉक ऑन से फिल्मी करियर शुरू किया और वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई, जिला गाजियाबाद, एक विलेन, बोल बच्चन जैसी फिल्मों में नजर आईं लेकिन खास सफलता नहीं मिली. (फोटो साभार: prachidesai/Instagram)

04

टीवी की मशहूर एक्ट्रेस शनाया ईरानी ने भी बॉलीवुड में हाथ आजमाया. घोस्ट, फना, सावरिया, लेडीज वर्सेज रिक्की बहल जैसी फिल्मों में काम किया लेकिन टीवी वाली सफलता हासिल नहीं हुई. (फोटो साभार: sanayairani/Instagram)

05

अब बात टीवी की हाइएस्ट पेड एक्ट्रेस रुपाली गांगुली. रुपाली अपने शो ‘अनुपमा’ की वजह से खासी पॉपुलर हैं लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि रुपाली ने ‘अंगारा’, ‘दो आंखें बारह हाथ’ जैसी फिल्मों में काम किया लेकिन बॉलीवुड में करियर खास नहीं चल पाया. (फोटो साभारः Instagram)

06

अनीता हसनंदानी ने कई बॉलीवुड फिल्मों में काम किया लेकिन टीवी वाली सफलता हासिल नहीं कर पाई. अनीता ने कृष्णा कॉटेज, कोई आप सा, हीरो, ये दिल जैसी कई फिल्मों में नजर आईं लेकिन बॉलीवुड में कुछ खास सफलता हासिल नहीं हुई. (फोटो साभार: anitahassanandani/Instagram)

07

टीवी एक्ट्रेस आमना शरीफ ने ‘आलू चाट’ फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया. इसके बाद ‘एक विलेन’ में भी नजर आईं लेकिन तमाम कोशिशों के बावजूद फिल्म इंडस्ट्री में सफलता हासिल नहीं हुई. (फोटो साभार: aamnasharifofficial/ Instagram)

08

टीवी एक्ट्रेस कृतिका कामरा ने जैकी भगनानी के साथ फिल्म ‘मित्रो’ से बॉलीवुड में कदम रखा. ये फिल्म कुछ खास नहीं चली और कृतिका टीवी पर भी नजर नहीं आईं. हालांकि लंबे समय बाद कृतिका अनुभव सिन्हा की अपकमिंग फिल्म ‘भीड़’ का हिस्सा हैं. शायद इस फिल्म से कृतिका की करियर को ऊंचाई मिल जाए. (फोटो साभार: kkamra/Instagram)

  • 08

    अनीता हसनंदानी से प्राची देसाई तक, टीवी की मशहूर एक्ट्रेस ने फिल्मों में जाकर बर्बाद किया करियर, चौंका देगा चौथा नाम

    मुंबई: टीवी के कई चेहरे ऐसे हैं जिन्होंने छोटे पर्दे पर अपना जादू चलाने के बाद बॉलीवुड में भी हाथ आजमाया. कुछ की फिल्में ठीक-ठाक चलीं, चर्चा भी हुई लेकिन झोली में फिल्में नहीं के बराबर गिरी. टीवी की हिट एक्ट्रेसेस का करियर बॉलीवुड में फ्लॉप रहा.आज उन एक्ट्रेसेस की बात करेंगे, जिन्हें टीवी वाली सफलता बड़े पर्दे पर हासिल नहीं हुई. हाल ही में अंकिता लोखंडे ने खुलकर कहा कि ‘मणिकर्णिका’ फिल्म करने के बाद उन्हें अच्छे ऑफर ही नहीं मिल रहे हैं. (फोटो साभार: Instagram)

    MORE
    GALLERIES