'उड़ारियां' फेम अंकित गुप्ता (Ankit Gupta) ने हाल में एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि उन्हें कास्टिंग काउच का सामना करना पड़ा है. उन्हें कंप्रोमाइज करने के लिए भी कहा गया. अंकित ने अपने इस बुरे अनुभव के बारे खुलासा कर सबको चौंका दिया है. 'बिग बॉस 16' (Bigg Boss 16) में हम सभी ने अंकित स्वभाव देखा.
अंकित गुप्ता ने हाल में दिए एक इंटरव्यू में कहा कि उन्हें 'कंप्रोमाइज' करने के लिए कहा गया था. उन्होंने बताया कि मेकर्स का कहना था कि आज के बड़ी हस्तियां कंप्रोमाइज करने के बाद ही इंडस्ट्री में में लॉन्च हो पाई हैं और उनमें से ज्यादातर को उन्होंने ही लॉन्च किया है. (फोटो साभारः Instagram @6_ankitgupta)
अंकित गुप्ता ने पिंकविला को दिए इंटरव्यू में कहा, “यहां कंप्रोमाइज करना पड़ता है. बहुत सारे लोग, जो चाहते थे कि मैं समझौता कर लूं, वे कहते थे, 'देखिए अंकित ऐसे तो काम मिलता नहीं है इंडस्ट्री में. हमने कई लोगों को लॉन्च किया है'. उन्होंने कई बड़े लोगों के नाम लिए. उन्होंने बताया कि सेलेब्स को उन्होंने कैसे लॉन्च किया था." (फोटो साभारः Instagram @6_ankitgupta)
अंकित गुप्ता ने आगे कहा, "मैंने कहा नहीं- मैं उन लड़कों में नहीं हूं और अगर मैं हूं भी, तो मैं ऐसा नहीं कर सकता. यह मेरा सबसे खराब अनुभव था." (फोटो साभारः Instagram @6_ankitgupta)
अंकित गुप्ता ने कहा, "उन्होंने मुझसे एडल्ट बातें की. मेरा प्राइवेट पार्ट छूने की परमिशन मांगी. उनमें से किसी ने कहा, 'ठीक है, आप इसे नहीं करना चाहते हैं, लेकिन कम से कम मुझे इसे (प्राइवेट पार्ट) छूने दो तो. ऊपर से ही सही." (फोटो साभारः Instagram @6_ankitgupta)
अंकित गुप्ता ने आगे कहा, "मैं चौंक गया और अपने आप से कहा 'क्या हो रहा है?' मैंने कंप्रोमाइज करने से मना कर दिया." (फोटो साभारः Instagram @6_ankitgupta)
अंकित के इस खुलासे हर कोई हैरान है. अंकित की अच्छी खासी फैन फॉलोइंग्स हैं. वह इंडस्ट्री के सबसे सिंपल और डिसेंट कलाकार माने जाते हैं. (फोटो साभारः Instagram @6_ankitgupta)
बात करे वर्क फ्रंट की, तो अंकिता गुप्ता को हाल ही में 'बिग बॉस 16' में देखा गया था. वह 'उड़ारियां' की को-एक्ट्रेस प्रियंका चाहर चौधरी के साथ घर में एंट्री की थी. शो में काफी समय तक टिके रहने के बाद वह बाहर हुए. शो में वह काफी शांत और सहज दिखे. अंकित गुप्ता अब 'जुनूनियत' में दिखाई देंगे, जिसमें वह अपने बिग बॉस 16 के को-कंटेस्टेंट गौतम विज के साथ नजर आएंगे. (फोटो साभारः Instagram @6_ankit...