Ankita Lokhande ने नवरात्रि 2020 पर कराया फोटोशूट, मराठी दुल्हन के लुक में छा गईं तस्वीरें

इन तस्वीरों में अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) मराठी दुल्हन के लुक में नजर आईं. अंकिता के फैंस को तो ये उनका ये अवतार खूब पसंद आया, लेकिन सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के फैन कुछ नाराज दिखे.

01

मुंबईः बाकी के लोगों की तरह टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) भी धूमधाम से नवरात्रि (Navratri 2020) का त्योहार मना रही हैं. लेकिन, थोड़ा अलग ढंग से. अंकिता लोखंडे ने नवरात्रि के पहले दिन की शुरुआत की अपने शानदार फोटोशूट (Ankita Lokhande Photoshoot) के साथ. जिसमें वह मराठी लुक में नजर आईं. अंकिता के फैंस को तो ये उनका ये अवतार खूब पसंद आया, लेकिन सुशांत सिंह राजपूत (Sushant S...

02

तस्वीरों में अंकिता लोखंडे ग्रीन कलर की साड़ी पहने दिखाई दे रही हैं. इसके साथ उन्होंने गोल्ड ज्वैलरी कैरी की हैं. (photo credit: instagram/@lokhandeankita)

03

कुछ जहां अंकिता की इन तस्वीरों की तारीफ कर रहे हैं तो कुछ सुशांत सिंह राजपूत को लेकर कमेंट कर रहे हैं. (photo credit: instagram/@lokhandeankita)

04

सुशांत के फैन अंकिता लोखंडे की इन तस्वीरों पर कमेंट कर रहे हैं और उन्हें न्याय दिलाने की मांग कर रहे हैं. (photo credit: instagram/@lokhandeankita)

05

एक यूजर ने अंकिता की इस फोटो पर कमेंट करते हुए लिखा है- 'क्या हुआ अब सुशांत के लिए आवाज नहीं उठा रहीं क्या? प्लीज हमें बताइये क्या चल रहा है.' (photo credit: instagram/@lokhandeankita)

06

वहीं अन्य ने लिखा है- 'हमें सुशांत के लिए न्याय चाहिए. कृप्या बताएं, इंक्वायरी कहां तक पहुंची. क्या चल रहा है?' (photo credit: instagram/@lokhandeankita)

  • 06

    Ankita Lokhande ने नवरात्रि 2020 पर कराया फोटोशूट, मराठी दुल्हन के लुक में छा गईं तस्वीरें

    मुंबईः बाकी के लोगों की तरह टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) भी धूमधाम से नवरात्रि (Navratri 2020) का त्योहार मना रही हैं. लेकिन, थोड़ा अलग ढंग से. अंकिता लोखंडे ने नवरात्रि के पहले दिन की शुरुआत की अपने शानदार फोटोशूट (Ankita Lokhande Photoshoot) के साथ. जिसमें वह मराठी लुक में नजर आईं. अंकिता के फैंस को तो ये उनका ये अवतार खूब पसंद आया, लेकिन सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के फैन कुछ नाराज दिखे. (photo credit: instagram/@lokhandeankita)

    MORE
    GALLERIES