Actress Neha Marda Pregnant after 10 years: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस नेहा मर्दा के घर जल्द ही किलकारी गूंजने वाली है. एक्ट्रेस ने 2012 में बिजनेसमैन आयुष्मान अग्रवाल (Ayushman Agarwal) से शादी रचाई थी, अब शादी के 10 साल बाद वह मां बनने वाली हैं, हालांकि शादी के बाद उन्हें काफी ताने भी सुनने को मिले थे.
नई दिल्ली. टीवी सीरियल 'बालिका बधू (Balika Vadhu)' से घर-घर अपनी पहचान बना चुकीं एक्ट्रेस नेहा मर्दा (Neha Marda) शादी के 10 साल बाद मां बनने जा रही हैं. उनके लिए ये पल खुशी से भरा है. एक दिन पहले ही उनकी गोद भराई हुई, जिसकी तस्वीरें इन दिनों सोशल मीडिया पर छाई हुई है. (फोटो साभारः Instagram @nehamarda)
नेहा ने खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी गोद भराई की कछ तस्वीरें शेयर कीं, जो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर छा गईं. उनकी तस्वीरों पर लोग लगातार कमेंट कर उन्हें बधाई दे रहे हैं. बता दें, नेहा ने साल 2012 में पटना के बिजनेसमैन आयुष्मान अग्रवाल से शादी रचाई थी. (फोटो साभारः Instagram @nehamarda)
नेहा खुश तो हैं, लेकिन हाल ही में ईटाइम्स को दिए अपने एक इंटरव्यू में उनका दर्द भी छलकता दिखा. दरअसल, शादी के बाद जब वह प्रेग्नेंट नहीं हुई थीं तो लोग उन्हें खूब ताने मारते थे. उन्होंने कहा कि जब उन्हें अपनी प्रेग्नेंसी के बारे में पता चला तो वह बहुत एक्साइटेड थीं. (फोटो साभारः Instagram @nehamarda)
नेहा आगे कहा कि उन्होंने हमेशा मेंशन किया है कि वह एक मां बनना चाहती थीं, जैसे वो शादी करना चाहती थीं. शादी के 10 साल बाद पहले बच्चे की उम्मीद करने पर अब वह बहुत खुश हूं. उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं है कि वो 10 सालों से एक बच्चे के लिए ट्राई कर रहे थे, मगर शादी के कई सालों लोग उन्हें ताने मारते थे. (फोटो साभारः Instagram @nehamarda)
एक्ट्रेस के अनुसार लोग उन्हें बहुत महात्वाकांक्षी समझते थे, लोगों को लगता था कि वह बच्चा नहीं चाहतीं. नेहा मर्दा यह भी कहा कि उनका परिवार ऐसा नहीं सोचता, क्योंकि वे उन्हें जानते हैं, लेकिन कुछ एक रिश्तेदार और जो दूर के लोग, वह आपके बारे में क्या सोचते हैं, ये तो पता चल ही जाता है. (फोटो साभारः Instagram @nehamarda)
उनका कहना है कि आस पास के लोग जिनको आप जरूरी भी नहीं समझते हैं, वो इंटरफेयर करते हैं, हालांकि उन्होंने कभी उनकी परवाह नहीं की, क्योंकि वह जानती थीं कि जब जो होना है तभी होगा. ऐसा सोचकर वह मुस्कुरा दिया करती थीं. (फोटो साभारः Instagram @nehamarda)
नेहा का ये भी कहना कि उनकी प्रेग्नेंसी ताने मारने वालों के लिए एक जोरदार जवाब है. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो अप्रैल में नेहा मर्दा की डिलीवरी डेट है. वहीं, नेहा जब से प्रेग्नेंट हुई हैं, लगातार अपनी तस्वीरें और वीडियोज लगातार इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं और अपना अपडेट अपने चाहने वालों को देती रहती है. (फोटो साभारः Instagram @nehamarda)