सौम्या बीते 5 सालों से शो का हिस्सा थीं और 'भाभी जी... (Bhabhiji Ghar Par Hain)' में 'गोरी मेम' यानी 'अनीता भाभी' का किरदार निभा रही थीं.
टीवी एक्ट्रेस सौम्या टंडन (Saumya Tandon) ने 5 साल बाद सब टीवी के सबसे सफल शोज में से एक 'भाभीजी घर पर हैं... (Bhabhiji Ghar Par Hain)' को अलविदा कह दिया है. करीब 2 महीने से सौम्या टंडन के शो छोड़ने के कयास लगाए जा रहे थे, लेकिन हाल ही में एक्ट्रेस ने इस खबर की पुष्टि की. उनके साथ ही शो की प्रोड्यूसर ने भी सौम्या के शो छोड़ने की खबर पर मुहर लगाई. सौम्या बीते 5 सालों से शो का हिस्सा थीं...
आज 'भाभीजी घर पर हैं...' पर सौम्या टंडन का आखिरी दिन था. जहां एक्ट्रेस को काफी धूम-धाम से विदाई दी गई. (photo credit: instagram/@saumyas_world_)
सौम्या टंडन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ वीडियो शेयर किए हैं. जिसमें वह 'भाभीजी...' की पूरी टीम के साथ नजर आ रही हैं. (photo credit: instagram/@saumyas_world_)
सौम्या ने वीडियो शेयर करते हुए पूरी स्टारकास्ट और क्रू का शुक्रिया अदा किया है. (photo credit: instagram/@saumyas_world_)
एक्ट्रेस का सेट पर आखिरी दिन होने के चलते 'भाभीजी घर पर हैं...' की टीम ने एक्ट्रेस के लिए केक का इंतजाम किया था. (photo credit: instagram/@saumyas_world_)
शो के सभी सितारों ने मिलकर सौम्या के लिए गाना भी गाया. आसिफ शेख, रोहिताश गौर सहित सभी ने मिलकर सॉन्ग- तुमको देखा तो ये खयाल आया... सौम्या के लिए गाया. (photo credit: instagram/@saumyas_world_)
इसके बाद सौम्या ने आसिफ और रोहिताश के लिए कुछ खास शब्द भी कहे और 'भाभीजी...' के सफर में साथ देने के लिए धन्यवाद भी दिया. (photo credit: instagram/@saumyas_world_)