सौम्या टंडन को बचपन में मिलते थे लव लेटर, राह चलते लड़के ने मांग में भर दिया था सिंदूर और फिर...

'भाबीजी घर पर हैं!' फेम सौम्या टंडन अपने कॉमिक स्टाइल और फैशन सेंस के लिए जानी जाती हैं. सौम्या ने शो में 5 साल तक 'गोरी मैम' यानी अनिता मिश्रा का किरदार निभाया. उनके किरदार को ऑडियंस ने खूब पसंद किया. वग अब भले ही अब शो में का हिस्सा न हो, लेकिन उनकी पॉपुलैरिटी आज भी बहुत है. सौम्या ने हाल में एक इंटरव्यू दिया और बचपन और स्कूल के हैरान कर देने वाले किस्से बताए.

First Published: