अनूप जलोटा और जसलीन बिग बॉस के घर में रहने के दौरान खुलआम अपने रिश्ते को स्वीकार करते रहे. लेकिन जैसे ही अनूप जलोटा इस शो से बाहर हुए उन्होंने मीडिया को बताया कि उनके और जसलीन के बीच प्यार जैसा कुछ नहीं था. हम दोनों बस गुरु और शिष्य हैं. अनूप की इस बात से सब हैरान रह गए. वहीं जसलीन ने भी बिग बॉस के घर से बाहर आने के बाद इस रिश्ते का लेकर एक बड़ा खुलासा किया है.
जसलीन ने कहा कि उनका रिश्ता केवल मजाक था. ऐसा केवल दर्शकों के मनोरंजन के लिए किया गया था. जसलीन ने मिड-डे से बातचीत में कहा, ‘क्योंकि इस सीजन की थीम जोड़ी थी तो मैंने ही अनूप जी से कहा था कि हम शो में गुरू-शिष्य की जोड़ी के तौर पर जाएंगे, लेकिन जब सलमान खान ने ओपनिंग डे पर हम दोनों को दर्शकों से मिलवाया तो मैंने मजाक में कह दिया कि अनूप जी और मैं पिछले तीन सालों से साथ हैं. इसके बाद मैं घर में भी इस रिश्ते को लेकर ऐसा ही नाटक करती रही.
सोशल मीडिया पर अपने और अनूप जलोटा के रिश्ते को लेकर हो रहे मजाक पर बात करते हुए जसलीन ने कहा, मुझे नहीं पता था कि ये मुद्दा इतना बढ़ जाएगा. मैं घर से बाहर आने के बाद इस बारे में पढ़ रही हूं और सुन भी रही हूं कि लोगों ने मेरे और अनूप जी के रिश्ते को लेकर क्या क्या कहा है'. जसलीन के इस बयान पर अब देखना होगा कि सोशल मीडिया पर लोगों का कैसा रिएक्शन आता है.
IND vs ENG: जॉनी बेयरस्टो ने लगातार 4 पारियों में 50 से अधिक रन बनाए, स्ट्राइक रेट 100 से ऊपर का
PICS: ट्रांसपेरेंट्स साड़ी में बवाल दिखीं 'Pushpa' की विलन दक्षयानी, एक्ट्रेस की खूबसूरती ने जीता फैंस का दिल
जुलाई 2022: पहले सप्ताह में मुंडन के 3 मुहूर्त, देखें विवाह, खरीदारी का शुभ समय
Kishor Das Death: 30 साल के अभिनेता किशोर दास की कैंसर से मौत, Asianet Icon Award से हुए थे सम्मानित; जानिए