मुंबईः सोनाली फोगाट (Sonali Phogat) इन दिनों बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) के जरिए खूब सुर्खियां बटोर रही हैं. शो में सोनाली का अंदाज हर तरफ चर्चा में बना हुआ है. हाल ही में रुबीना दिलैक संग उनकी लड़ाई भी दर्शकों के बीच चर्चा में रही और अब अपनी कुछ पुरानी तस्वीरों के चलते सुर्खियों में हैं. सोनाली फोगाट (Sonali Phogat old Photos) की ये तस्वीरें उनके मॉडलिंग के दिनों की हैं. जिसमें वह बेहद खूबसूरत है. सोनाली तमाम सोशल मीडिया (Social Media) प्लेटफॉर्म्स पर काफी एक्टिव हैं और आए दिन अपनी खूबसूरत तस्वीरें फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं. अब उनकी कुछ पुरानी तस्वीरें चर्चा में हैं. (photo credit: instagram/@sonali_phogat_official)
सोनाली फोगाट की ये तस्वीरें उनके मॉडलिंग के दिनों की हैं. (photo credit: instagram/@sonali_phogat_official)
सोनाली की ये तस्वीरें उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर मौजूद हैं. जो उनके फैंस के बीच खूब पसंद की जा रही हैं. (photo credit: instagram/@sonali_phogat_official)
कम ही लोग जानते हैं कि सोनाली एक टिक टॉकर और पॉलिटीशियन होने के साथ ही एक मॉडल और एक्टर भी रह चुकी हैं. (photo credit: instagram/@sonali_phogat_official)
जी हां, सोनाली एक्टिंग जगत में भी अपनी किस्मत आजमा चुकी हैं, लेकिन उन्हें इस फील्ड में सफलता नहीं मिली. (photo credit: instagram/@sonali_phogat_official)
इसके अलावा सोनाली एंकर भी रह चुकी हैं. उन्होंने दूरदर्शन से अपने एंकरिंग करियर की शुरुआत की थी. (photo credit: instagram/@sonali_phogat_official)
सोनाली कई पंजाबी और हरियाणवी फिल्मों का चेहरा रह चुकी हैं. 2019 में आई फिल्म छोरियां छोरों से कम हैं के से हरियाणवी फिल्मों में कदम रखा. (photo credit: instagram/@sonali_phogat_official)
सोनाली फोगाट 2016 में उन दिनों अचानक सुर्खियों में आ गई थीं. जब उनके फार्महाउस में उनके पति संजय फोगाट की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. सोनाली हाल ही में बिग बॉस में भी इस बारे में बात करती नजर आई थीं. (photo credit: instagram/@sonali_phogat_official)
इब्राहिम अली खान ने बहन सारा और सैफीना के साथ सेलिब्रेट किया बर्थडे, मां अमृता का छोड़ा घर
पास है यह बाह्यग्रह, पतला वायुमंडल भी है इसमें, क्या होगा इसमें जीवन
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: गोकुलधाम में हो रहा है 'लेडीज वॉर', अंजली भाभी ने बताया सच
60 के पार उम्र है तो आपको एफडी पर मिलेगा ज्यादा ब्याज, इस महीने तक है समय