नई दिल्लीः बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) की ट्रॉफी जीतने के बाद रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) को हर तरफ से बधाई मिल रही है. सोशल मीडिया पर रुबीना को बधाई देने वालों की लाइन लगी हुई है. रुबीना की जीत के बाद उनके फ्रेंड भी उनसे मिलने उनके घर पहुंचे. उन्होंने जीत की खुशी के खास पलों को अपने करीबियों और दोस्तों के साथ शेयर किया है, जिनकी फोटो अब इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं. (फोटो साभार : Instagram/rubinadilaik)
हाल में रुबीना दिलैक ने बिग बॉस 14 की जीत की खुशी में एक पार्टी का आयोजन किया था, जिसमें टीवी की दुनिया के कई सितारे शामिल हुए थे. (फोटो साभार : Instagram/rubinadilaik)
इस पार्टी की कुछ फोटो को रुबीना ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर किया है, जिसमें वह अपने पति अभिनव शुक्ला और दोस्तों के साथ मस्ती करती नजर आ रही हैं. उन्होंने पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, अपने लोगों के साथ जश्न मनाते हुए. (फोटो साभार : Instagram/rubinadilaik)
इससे पहले रुबीना के घर वालों ने उनकी जीत की खुशी में घर को ऐसा सजाया था, मानो दिवाली मना रहे हों. रुबीना के घर के अंदर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. (फोटो साभार : Instagram/rubinadilaik)
बिग बॉस 14 की ट्रॉफी के साथ रुबीना दिलैक को 36 लाख रुपए का नगद पुरस्कार भी मिला है. (फोटो साभार : Instagram/rubinadilaik)
रुबीना के स्वागत में उनके पति अभिनव शुक्ला ने कोई कसर नहीं छोड़ी. अभिनव से मिले सरप्राइज से रुबीना दंग रह गईं. (फोटो साभार : Instagram/rubinadilaik)
रुबीना दिलैक ने इस जीत के लिए अपने फैंस का आभार भी जताया. वह एक वीडियो में कहती नजर आईं, शुक्रिया, शुक्रिया, बहुत बहुत शुक्रिया क्योंकि मैं अपनी तीसरी आंख के साथ बाहर आ गई हूं. आज आपके प्यार और आपके सहयोग की वजह से मैं बिग बॉस सीजन 14 की विनर बन गई. (फोटो साभार : Instagram/rubinadilaik)
रुबीना ने पुरस्कार की दौड़ में राहुल वैद्य, अली गोनी, निक्की तंबोली और राखी सावंत को पछाड़ कर यह खिताब अपने नाम किया है. (फोटो साभार : Instagram/rubinadilaik)
जीत की खुशी में रुबीना इस समय सातवें आसमान में हैं. आखिर हो भी क्यों न, यह मौका ही ऐसा है. आखिर उन्होंने 5 दमदार कंटेस्टेंट को हराकर यह खिताब अपने नाम किया है. (फोटो साभार : Instagram/rubinadilaik)