Bigg Boss के घर में करण कुंद्रा का तेजस्‍वी के लिए धड़का द‍िल, इन हसीनाओं से भी हो चुका है इलू-इलू..

ऐसी खबर है कि जल्द ही बिग बॉस 15 (Bigg Boss) में एक्ट्रेस अनुषा दांडेकर की वाइल्ड कार्ड एंट्री होने जा रही है. शो में पहले से ही करण कुंद्रा मौजूद हैं. दोनों लंबे समय तक रिलेशन में रह चुके हैं. वैसे करण की जिंदगी में अनुषा के अलावा और भी एक्ट्रेस आ चुकी हैं.

First Published: