टीवी एक्टर करण कुंद्रा (Karan Kundrra) इन दिनों बिग बॉस 15 में नजर आ रहे हैं. शो में करण को काफी पसंद किया जा रहा है. इसी बीच खबर है कि उनकी एक्स गर्ल फ्रेंड अनुषा दांडेकर (Anusha Dandekar) शो का हिस्सा बनने जा रही हैं. करण और अनुषा का रिलेशनशिप लंबे वक्त तक चला था. वैसे करण का नाम कई खूबसूरत अभिनेत्रियों के साथ जुड़ चुका है. तो चलिए जानते हैं वो कौन-कौन सी एक्ट्रेस रही हैं, जो करण की जिंदगी में आईं. (फोटो साभार- instagram/@kkundra & @kkamra)
टीवी शो ‘कितनी मोहब्बत है’ के सेट करण कुंद्रा की मुलाकात कृतिका कामरा (Kritika Kamra) से हुई थी. दोनों ही सीरियल में मेन लीड थे. शो में दोनों में जितने झगड़े होते थे, असल जिंदगी में दोनों दोस्त बन गए और फिर दोस्ती प्यार में बदल गई. मगर कुछ सालों बाद दोनों के ब्रेकअप की खबर ने सबको हैरान कर दिया. (फोटो साभार-news18)
एक्ट्रेस कृतिक कामरा से ब्रेकअप होने के बाद ऐसी खबरे आईं कि करण कुंद्रा, मधुरा नाइक (Madhura Naik) को डेट कर रहे हैं. ‘कहानी घर-घर की’, ‘दिल मिल गए’, ‘प्यार की ये एक कहानी’ जैसे शोज से हिट हुईं मधुरा को कई बार करण के साथ देखा गया, मगर दोनों ने कभी भी खुलकर अपने रिलेशन के बारे में बात नहीं की. (फोटो साभार-instagram/@madhura.naik)
कुछ दिन पहले अनुषा ने इंस्टाग्राम पर डॉगी के साथ तस्वीर शेयर की थीं और कहा था, ‘हर कोई रिश्ते में अधिक ईमानदार और खुशी का हकदार है और यह खुद से प्यार करने की शुरूआत है, इसलिए मैंने खुद को चुना है. बस यही असली कारण है.’ अनुषा का ये अंदाज लोगों को बेहद पसंद आया था. (फोटो साभार instagram/@vjanusha)
जब 72 सेकेंड में ही दिग्गज ने दी थी Brock Lesnar को मात, पूरी दुनिया रह गई हैरान, नाम सुन नहीं होगा यकीन
PHOTOS: सरहुल की खूबसूरत तस्वीरों की बीच एक संदेश ने सबको चौंकाया, देखकर सन्न रह गए लोग!
विश्व के 5 तेज गेंदबाज जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में चटकाए हैं सर्वाधिक विकेट, इंग्लिश दिग्गज तो रुकने का नाम नहीं ले रहा
जब पाकिस्तानी शोज की 72 साल की 'दादी' ने किया दूसरा निकाह, खूब हुआ था हंगामा, उम्र में 2 साल छोटे हैं शौहर