शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) के पूरे सीजन में दर्शकों की पसंदीदा बनी रही और अब सीजन जीतने की शीर्ष दावेदार मानी जा रही हैं. ट्रॉफी के लिए उनका मुकाबला करण कुंद्रा, निशांत भट्ट, प्रतीक सहजपाल, रश्मि देसाई और तेजस्वी प्रकाश हैं.
बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) के टॉप 6 कंटेस्टेंट दर्शको ने चुन लिए हैं. इस बार ट्राफी जीतने के लिए कई दावेदार हैं. लेकिन बिग बॉस ओटीटी के बाद पूरे सीजन में लोगों के दिल में जिस कंटेस्टेंट ने राज किया, उनका नाम है शमिता शेट्टी (Shamita Shetty). शमिता शेट्टी पूरे सीजन में दर्शकों की पसंदीदा बनी रही और अब सीजन जीतने की शीर्ष दावेदार मानी जा रही हैं.
बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) का सफर इस वीकेंड खत्म हो रहा है. अभिजीत बिचुकले (Abhijit Bichukale) और देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) को मिड वीक में बाहर का रास्ता बिग बॉस ने दिखा दिया. लास्ट एपिसोड में राखी सावंत भी घर से बेघर हो गई हैं.टॉप 6 में जगह बनाने वालों में करण कुंद्रा, निशांत भट्ट, शमिता शेट्टी, प्रतीक सहजपाल, रश्मि देसाई और तेजस्वी प्रकाश हैं.
शमिता शेट्टी ने खेल में दोस्ती को सबसे ऊपर रखा है, फिर चाहें उनकी वो दोस्ती निशांत भट्ट और प्रतीक सहजपाल के साथ हो या करण कुंद्रा और मीशा अय्यर के साथ. शमिता ने हमेशा अपने दोस्तों को खेल की राजनीति से ऊपर रखने की कोशिश की. वह अक्सर खेल में अपने सह-प्रतियोगियों के साथ सहानुभूति रखती हैं.
शमिता शेट्टी कभी भी अपनी राय रखने से नहीं हिचकिचाती, यहां तक कि जब शो होस्ट सलमान खान से उनका सामना होता है तब भी नहीं. सीजन के दौरान कई बार ऐसा हुआ है जब सलमान ने उन्हें उनके स्टैंड के लिए फटकार लगाई, लेकिन वह सलमान के व्यक्तित्व से डरे बिना अपनी राय पर अड़ी रहीं.
बिग बॉस ओटीटी के पहले सीजन में आने के तुरंत बाद, शमिता शेट्टी पिछले साल अक्टूबर में एक प्रतियोगी के रूप में बिग बॉस 15 में शामिल हुईं. शो में अपने चार महीने के लंबे सफर के दौरान, शमिता हमेशा वही खड़ी रहीं, जो उन्हें सही लगता था. हाल ही में तेजस्वी प्रकाश ने जब शमिता को 'आंटी' करार दिया और प्रतीक सहजपाल और करण कुंद्रा को मसाज देने के लिए उनकी आलोचना की तो 'शरारा गर्ल' ने तेजस्वी को फटकार लगाई थी.
शमिता ने कभी कोई ऐसा काम नहीं किया, जिससे किसी दूसरे को परेशानी हो. शुरुआती दिनों में हमने देखा कि कैसे उन्होंने ईशान सहगल का समर्थन किया और यहां तक कि ईशान की खातिर उन्होंने अपने 'राखी-भाई' राजीव अदतिया को भी विरोध किया था.
शमिता अक्सर बिग बॉस 15 के घर के अंदर और बाहर भी चर्चा का विषय बनी रहती हैं. शो के दौरान उन्होंने शालीनता से हर मुद्दे को सुलझाया. झगड़े के दौरान उनके रुख की इसलिए हमेशा सराहना होती रही.
शिल्पा शेट्टी को अपनी बहन शमिता का समर्थन करते देखना शो के अन्य प्रतियोगियों के लिए अनुचित लग सकता है. जहां अन्य कंटेस्टेंट्स को पास उनका समर्थन करने वालों में उनके फैंस हैं. वहीं शमिता के पास सेलेब्स और फैंस दोनों का प्यार है. जो ये बताता है कि ज्यादा वोट लेकर वह शो जीत सकती हैं.