बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) के टॉप 6 कंटेस्टेंट दर्शको ने चुन लिए हैं. इस बार ट्राफी जीतने के लिए कई दावेदार हैं. लेकिन बिग बॉस ओटीटी के बाद पूरे सीजन में लोगों के दिल में जिस कंटेस्टेंट ने राज किया, उनका नाम है शमिता शेट्टी (Shamita Shetty). शमिता शेट्टी पूरे सीजन में दर्शकों की पसंदीदा बनी रही और अब सीजन जीतने की शीर्ष दावेदार मानी जा रही हैं.
बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) का सफर इस वीकेंड खत्म हो रहा है. अभिजीत बिचुकले (Abhijit Bichukale) और देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) को मिड वीक में बाहर का रास्ता बिग बॉस ने दिखा दिया. लास्ट एपिसोड में राखी सावंत भी घर से बेघर हो गई हैं.टॉप 6 में जगह बनाने वालों में करण कुंद्रा, निशांत भट्ट, शमिता शेट्टी, प्रतीक सहजपाल, रश्मि देसाई और तेजस्वी प्रकाश हैं.
बिग बॉस ओटीटी के पहले सीजन में आने के तुरंत बाद, शमिता शेट्टी पिछले साल अक्टूबर में एक प्रतियोगी के रूप में बिग बॉस 15 में शामिल हुईं. शो में अपने चार महीने के लंबे सफर के दौरान, शमिता हमेशा वही खड़ी रहीं, जो उन्हें सही लगता था. हाल ही में तेजस्वी प्रकाश ने जब शमिता को 'आंटी' करार दिया और प्रतीक सहजपाल और करण कुंद्रा को मसाज देने के लिए उनकी आलोचना की तो 'शरारा गर्ल' ने तेजस्वी को फटकार लगाई थी.
करीना कपूर ने शेयर कीं स्कूल ट्रिप की PHOTOS, दोस्तों के साथ School Dress में आ रहीं नजर
स्मॉलकैप म्यूचुअल फंड मैनेजरों के ये हैं 10 पसंदीदा सेक्टर्स, इन कंपनियों में बढ़ाया निवेश
PICS: 'आश्रम 3' में दमदार भूमिका में नजर आएंगी ईशा गुप्ता, बोलीं- 'अनजाने में मांगी हुई मन्नत पूरी हो गई'
खराब तैराक पर भी समुद्र और नदी में लंबा सफर कैसे कर लेते हैं मगरमच्छ