'बिग बॉस 16' (Bigg Boss 16) के कई कंटेस्टेंट्स की किस्मत बुलंदियों पर है. इस सीजन में कई कंटेस्टेंट्स को अलग-अलग प्रोजेक्ट्स हाथ लगे हैं. किसी को फिल्म ऑफर हुई है, तो किसी वेब सीरीज. एक कंटेस्टेंट को विज्ञापन भी मिला है. इसके लिए उन्होंने बिग बॉस हाउस में ही डील साइन कर दी है. यहां हम आपको बता रहे हैं किस कंटेस्टेंट को किस-किस में काम मिला है...
'बिग बॉस 16' में आने के बाद कई कंटेस्टेंट्स की किस्मत चमक गई है. इस सीजन में रहते हुए एक नहीं, दो नहीं बल्कि 4-5 कंटेस्टेंट्स को बड़े-बड़े ऑफर मिले हैं. किसी को टीवी शो के लिए सेलेक्ट किया गया है, तो कोई फिल्म में डेब्यू करने जा रहा है. इसके अलावा एक कंटेस्टेंट्स को तो वेब सीरीज और एडवरटीजमेंट भी ऑफर हुए हैं. अब बस इन कंटेस्टेंट्स का बिग बॉस हाउस से बाहर निकलने का इंतजार है और फिर ये अप...
सबसे पहले बात करते हैं फिल्म की. हाल में शो में एकता कपूर ने डायरेक्टर दिबाकर बनर्जी के साथ बिग बॉस 16 के घर में एंट्री की. उन्होंने घरवालों के लिए ऑडिशन लिए और एक कंटेस्टेंट्स को अपनी फिल्म क लव,सेक्स और धोखा 2 यानी 'एलएसडी 2' के लिए सेलेक्ट किया है. इस कंटेस्टेंट का नाम तस्वीर देखकर ही आप समझ गए हैं. जी हां. निमृत कौर अहलुवालिया एलएसडी2 से बॉलीवुड डेब्यू करेंगी. (फोटो साभारः Instagram...
इसके अलावा, एकता कपूर ने 'नागिन 7' के लिए घर में मौजूद 4 फीमेल कंटेस्टेंट्स में से किसी को सेलेक्ट करने के लिए कहा है. अभी 'नागिन 6' चल रहा है, तो इसलिए उन्होंने नाम सार्वजनिक नहीं किया है. लेकिन एकता की इस अनाउंसमेंट के बाद टीना दत्ता और प्रियंका चौधरी को 'नागिन 7' में होने का दावेदार माना जा रहा है. (फोटो साभारः Instagram @tinadatta)
कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया है कि एकता कपूर ने अपनी अपकमिंग वेब सीरीज के लिए शालीन भनोट को लीड रोल में लेने का मन बना लिया है. 'ब्यूटी एंड द बीस्ट' के हिंदी रीमेक में शालीन नजर आएंगे. हालांकि रिपोर्ट में ये भी दावा किया गया कि पहले एक्टर कुशाल टंडन को लीड रोल के फाइनल किया गया था. (फोटो साभारः Instagram @ shalinbhanot)
'बिग बॉस 16' के जरिए देशभर में पॉपुलैरिटी पाने वाले अब्दु रोजिक के हाथ भी भारत में कई प्रोजेक्ट्स हाथ लगे हैं. वह कई सिंगिंग प्रोजेक्ट्स में काम करने जा रहे हैं. इसके अलावा वह सलमान खान के साथ एक फिल्म में भी दिखेंगे. (फोटो साभारः Instagram @abdu_rozik)
प्रियंका चौधरी को 'बिग बॉस 16' के जरिए श्रद्धा कपूर के साथ एड करने का मौका मिला है. इसका साइनिंग अमाउंट भी चैक के तौर पर उन्हें मिल चुका है. शो से बाहर होने के बाद वह एक ब्यूटी प्रोडक्ट के विज्ञापन में दिखेंगी. (फोटो साभारः Instagram @priyankachaharchoudhary)
वहीं, 'बिग बॉस 16' के सबसे स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट माने जा रहे शिव ठाकरे को भी कई ऑफर मिल सकते हैं. सर्कस की प्रमोशन के दौरान रोहित शेट्टी ने उन्हें 'खतरों के खिलाड़ी' में ले जाने की बात की. सलमान खान ने शिव से 'झलक दिखला जा' में जाने की बात कर चुके हैं. (फोटो साभारः Instagram @shivthakare9)