बिग बॉस में इस बार जोड़ियों की धूम है. ऐसे में वहां सौरभ, शिवआशीष ही ऐसे 'सिंगल मुंडे' हैं जिन्हें लड़कियों की ज्यादा अटेंशन मिल सकती है. सौरभ अपने अच्छे बर्ताव और शिव अपने स्टाइल से पॉपुलर हो रहे हैं. उम्मीद है कि फिलहाल घर में काम न करने के चलते सुर्खियों में आ रहे शिव जल्द घर में किसी कनेक्शन के चलते सुर्खियां बटोरेंगे. लेकिन इससे पहले कि बात वहां तक पहुंचे हम आपको आज उनसे जुड़ी कुछ मजेदार बातें बताते हैं.
शिव की ये शो छोड़ने की वजह आपको थोड़ी अटपटी लग सकती है. दरअसल शिव मस्तमौला पार्टी एनिमल टाइप के हैं. उनका ये मिजाज प्रोफेशनल लाइफ में परेशानी बन रहा था. वह शूटिंग के दिनों में भी अपनी पार्टीज में बिजी रहते थे. जब वह 4 दिन तक सेट पर नहीं पहुंचे तो उन्हें कॉल किया गया. इस पर शिवाशीष ने शो के साथ जुड़े रहने से इनकार कर दिया.
19 साल की नन्हीं उम्र में शेफाली ने कर दिया 'कैप्टन कूल' महेंद्र सिंह धोनी वाला चमत्कार, रचा इतिहास
मगरमच्छ के विकास में कैसा असर हुआ था पर्यावरण के कारकों का
Google ने लॉन्च किया एक मजेदार फीचर, अब आपके लिखे गानों को आवाज देगा गूगल
मशहूर एक्ट्रेस की है तस्वीर, सिर्फ बॉलीवुड ही नहीं, साउथ में भी है इनका दबदबा; बड़े बिजनेसमैन की हैं वाइफ