BIGG BOSS के घर में आते ही श्रीसंत को बाहर करने की बात कर रहा है ये एक्टर

रविवार को दिखाई गई एक झलक से साफ है कि रोहित और मेघा मिलकर घर में नया ड्रामा लेकर आने वाले हैं. हो सकता है कि रोहित की एंट्री के बाद बिग बॉस के घर के अंदर किसी लव स्टोरी की शुरुआत हो.

01

बिग बॉस के घर से हर हफ्ते एक एविक्शन होता है. इस हफ्ते यानी 21 अक्टूबर के एपिसोड में शिवाषीश मिश्रा के दोस्त बनकर आए सौरभ पटेल घर से बाहर हुए. इधर घर में सौरभ के बाहर होने पर चर्चा चल ही रही थी कि बिग बॉस ने घरवालों को दूसरा सरप्राइज दे दिया.

02

सरप्राइज ये कि बिग बॉस ने घर के अंदर दो वाइल्ड कार्ड एंट्री भेजी हैं. इनमें से एक हैं सोनी चैनल के पॉपुलर शो 'रिश्ता लिखेंगे हम नया' के रतन बन्ना यानी रोहित सुचांती. रोहित ने अंदर आते ही घरवालों के साथ गुटबाजी शुरू कर दी है. दिखाया गया वह श्रीसंत को घर से निकालने की प्लानिंग कर रहे हैं.

03

रोहित के साथ एक और कंटेस्टेंट की एंट्री हुई. ये कंटेस्टेंट बिग बॉस के मामले में काफी मंझी हुई हैं. क्योंकि ये कोई और नहीं बल्कि मराठी बिग बॉस के पहले सीजन की विनर मेघा डाढे हैं.

04

रविवार को दिखाई गई एक झलक से साफ है कि रोहित और मेघा मिलकर घर में नया ड्रामा लेकर आने वाले हैं. हो सकता है कि रोहित की एंट्री के बाद बिग बॉस के घर के अंदर किसी लव स्टोरी की शुरुआत हो.

05

शुरुआत में शिवाशीष और कृति के बीच कुछ नजदीकियां बढ़ रही थीं. लेकिन जल्द ही कृति घर से बाहर हो गईं और किसी केमिस्ट्री की शुरुआत होने से पहले ही चैप्टर बंद हो गया.

  • 05

    BIGG BOSS के घर में आते ही श्रीसंत को बाहर करने की बात कर रहा है ये एक्टर

    बिग बॉस के घर से हर हफ्ते एक एविक्शन होता है. इस हफ्ते यानी 21 अक्टूबर के एपिसोड में शिवाषीश मिश्रा के दोस्त बनकर आए सौरभ पटेल घर से बाहर हुए. इधर घर में सौरभ के बाहर होने पर चर्चा चल ही रही थी कि बिग बॉस ने घरवालों को दूसरा सरप्राइज दे दिया.

    MORE
    GALLERIES