Home / Photo Gallery / entertainment /Bigg Boss OTT Day 28 Highlights: मिलिंद-अक्षरा हुए बेघर, दिव्या ने शमिता को बताया 'डॉमिनेटिंग'...

Bigg Boss OTT Day 28 Highlights: मिलिंद-अक्षरा हुए बेघर, दिव्या ने शमिता को बताया 'डॉमिनेटिंग'

Bigg Boss OTT Day 28 Highlights: करण जौहर (Karan Johar) के संडे का वार (Sunday Ka Vaar) की शुरुआत हुई जनता और घरवालों के अक्षरा सिंह की क्लास लेने से. 'बॉडी शेमिंग' को लेकर अक्षरा सिंह की करण जौहर ने जमकर क्लास लगाई.

01

बिग बॉस ओटीटी (Bigg Boss OTT) इन दिनों किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में छाया रहता है. बिग बॉस ओटीटी का यह 28वां दिन है और इन 28 दिनों में शो के कंटेस्टेंट्स के अलग-अलग रूप देखने को मिले. बिग बॉस ओटीटी के 28वें दिन की शुरुआत निशांत और मूज के फन मूमेंट्स से हुई. लेकिन, यह तूफान से पहले की शांति थी. करण जौहर (Karan Johar) के संडे का वार (Sunday Ka Vaar) की शुरुआत हुई जनता और घरवालों के अक्षरा सिंह की क्लास लेने से. 'बॉडी शेमिंग' को लेकर अक्षरा सिंह की करण जौहर ने जमकर क्लास लगाई, जिसके बाद उन्होंने माफी मांगी.

02

नेहा भसीन से छोटे कपड़ों को लेकर सवाल किया गया. यहां तक कि निया शर्मा ने भी कहा- 'मेरे लड़के का खेल चालू है.'

03

वहीं शो को 24 घंटे देखने वाली जनता को घरवालों से सवाल करने का मौका मिला. जनता ने अक्षरा सिंह को कहा कि उनकी हरकत और प्रतिक्रिया जायज नहीं है.

04

करण जौहर, जनता और घरवाले नेहा भसीन पर की गई अक्षरा सिंह की टिप्पणी को लेकर उनके खिलाफ खड़े दिखे.

05

गर्मागर्म चर्चा के बाद घर का माहौल तब निक्की तंबोली और रुबीना दिलैक के आने के बाद मस्तीभरे माहौल में बदल गया.

06

रुबीना दिलैक और निक्की तंबोली के अलावा शो में 'कैंडी' के एक्टर रोनित रॉय और रिचा चड्ढा ने भी एंट्री ली.

07

रोनित रॉय और ऋचा चड्ढा ने मिलकर घरवालों के साथ गेम भी खेला. इसी दौरान दिव्या अग्रवाल ने शमिता शेट्टी को डोमिनेटिंग कैंडी दी और दिव्या को कुछ घरवालों ने 'लालची' का टैग दिया.

08

संडे का वार चौंकाने वाले नोट पर समाप्त हुआ क्योंकि करण जौहर ने घोषणा की कि इस सप्ताह एक नहीं बल्कि दो एलिमिनेशन होंगे.

09

जिसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि इस हफ्ते मिलिंद गाबा और अक्षरा सिंह घर से बेघर होने वाले सदस्य हैं.

  • 09

    Bigg Boss OTT Day 28 Highlights: मिलिंद-अक्षरा हुए बेघर, दिव्या ने शमिता को बताया 'डॉमिनेटिंग'

    बिग बॉस ओटीटी (Bigg Boss OTT) इन दिनों किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में छाया रहता है. बिग बॉस ओटीटी का यह 28वां दिन है और इन 28 दिनों में शो के कंटेस्टेंट्स के अलग-अलग रूप देखने को मिले. बिग बॉस ओटीटी के 28वें दिन की शुरुआत निशांत और मूज के फन मूमेंट्स से हुई. लेकिन, यह तूफान से पहले की शांति थी. करण जौहर (Karan Johar) के संडे का वार (Sunday Ka Vaar) की शुरुआत हुई जनता और घरवालों के अक्षरा सिंह की क्लास लेने से. 'बॉडी शेमिंग' को लेकर अक्षरा सिंह की करण जौहर ने जमकर क्लास लगाई, जिसके बाद उन्होंने माफी मांगी.

    MORE
    GALLERIES