Home / Photo Gallery / entertainment /charu asopa leaves fans confused as she applied sindoor after separation from husband raje...

पति राजीव सेन से अलग होने के बाद भी चारु असोपा की मांग में दिखा सिंदूर, तो यूजर्स बोले- 'ये क्या ड्रामा है?'

Charu Asopa Sindoor: चारु असोपा (Charu Asopa) और राजीव सेन (Rajeev Sen) के अलगाव की घोषणा को कुछ समय ही हुआ है कि अब चारु असोपा ने अपनी नवीनतम तस्वीरों से नेटिजन्स को पूरी तरह से हैरान कर दिया है. सोमवार को, अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कई तस्वीरें साझा कीं, जिसमें वह अपनी बेटी के साथ पोज देती नजर आ रही हैं.

01

मुंबईः चारु असोपा (Charu Asopa) और राजीव सेन (Rajeev Sen) ने इस साल की शुरुआत में ही अपने अलग होने की घोषणा की थी. चारु असोपा ने सोशल मीडिया के जरिए फैंस को इस बात की जानकारी दी कि उन्होंने राजीव सेन से तलाक के लिए अर्जी दी है. अलगाव की घोषणा को कुछ समय ही हुआ है कि अब चारु असोपा ने अपनी नवीनतम तस्वीरों से नेटिजन्स को पूरी तरह से हैरान कर दिया है. सोमवार को, अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कई तस्वीरें साझा कीं, जिसमें वह अपनी बेटी के साथ पोज देती नजर आ रही हैं. इन तस्वीरों के चर्चा में होने की वजह है चारु की मांग में लगा सिंदूर. (फोटो साभारः इंस्टाग्रामः @asopacharu)

02

तस्वीरों में चारु असोपा ने नारंगी रंग की साड़ी पहनी है और वह अपनी बेटी के साथ एक मंदिर की सीढ़ी पर बैठी नजर आ रही हैं. (फोटो साभारः इंस्टाग्रामः @asopacharu)

03

हालांकि, जिस चीज ने सभी का ध्यान खींचा, वह था चारु असोपा की मांग में सजा सिंदूर. (फोटो साभारः इंस्टाग्रामः @asopacharu)

04

फोटो शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा- 'हैप्पी 9 मंथ बर्थडे मेरी जिंदगी, मेरी खुशी और मेरी जिंदगी भर का प्यार. मेरी जिंदगी में आने और इसे खूबसूरत बनाने के लिए शुक्रिया.' (फोटो साभारः इंस्टाग्रामः @asopacharu)

05

चारु को सिंदूर लगाए देख, कई सोशल मीडिया यूजर्स ने कमेंट सेक्शन में उनके 'सिंदूर' पर सवाल उठाए. (फोटो साभारः इंस्टाग्रामः @asopacharu)

06

एक यूजर ने कॉमेंट में लिखा- 'उन्होंने तलाक के लिए अर्जी दी है और सिंदूर लगाया है. आखिर ये लोग हैं क्या?' वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा- 'इनका तो तलाक हो गया है ना. तो ये सिंदूर क्यों लगाया है. क्या ड्रामा है.' (फोटो साभारः इंस्टाग्रामः @asopacharu)

07

बता दें, हाल ही में एक वीडियो शेयर करते हुए चारु असोपा ने अपनी बेटी की गंभीर बीमारी का भी खुलासा किया था. (फोटो साभारः इंस्टाग्रामः @asopacharu)

08

चारु ने बताया था कि उनकी बेटी जियाना को एक बीमारी है, जिससे उनके मुंह, गले और शरीर में छाले आ जाते हैं. जिससे वह कुछ खा भी नहीं पाती है. (फोटो साभारः इंस्टाग्रामः @asopacharu)

  • 08

    पति राजीव सेन से अलग होने के बाद भी चारु असोपा की मांग में दिखा सिंदूर, तो यूजर्स बोले- 'ये क्या ड्रामा है?'

    मुंबईः चारु असोपा (Charu Asopa) और राजीव सेन (Rajeev Sen) ने इस साल की शुरुआत में ही अपने अलग होने की घोषणा की थी. चारु असोपा ने सोशल मीडिया के जरिए फैंस को इस बात की जानकारी दी कि उन्होंने राजीव सेन से तलाक के लिए अर्जी दी है. अलगाव की घोषणा को कुछ समय ही हुआ है कि अब चारु असोपा ने अपनी नवीनतम तस्वीरों से नेटिजन्स को पूरी तरह से हैरान कर दिया है. सोमवार को, अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कई तस्वीरें साझा कीं, जिसमें वह अपनी बेटी के साथ पोज देती नजर आ रही हैं. इन तस्वीरों के चर्चा में होने की वजह है चारु की मांग में लगा सिंदूर. (फोटो साभारः इंस्टाग्रामः @asopacharu)

    MORE
    GALLERIES