मिसेज पटेल हुईं दलजीत कौर, ऑफ व्हाइट लहंगे में सुंदर दिखीं दुल्हन, हिंदू रीति-रिवाज से पंजाबी कुड़ी ने की शादी

Dalljiet Kaur Nikhil Patel Wedding Photos: टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर और निखिल पटेल ने हिंदू रीति-रिवाजों से 18 मार्च को शादी की. दलजीत और निखिल की शादी में सिर्फ दोस्तों और परिवार के लोग ही शामिल हुए. शादी में करिश्मा तन्ना, वरुण बंगेरा और रिद्धी डोगरा समेत टीवी इंडस्ट्री के कई सेलेब्स भी शामिल हुए. दोनों ने खुशी-खुशी 7 फेरे लिए. शादी में उनके बच्चे भी शामिल हुए.

First Published: