Home / Photo Gallery / entertainment /dalljiet kaur shared honeymoon photos with second husband nikhil patel from singapore coup...

दलजीत कौर पति निखिल पटेल संग मना रहीं हनीमून, एक्ट्रेस ने खुद शेयर कर दी पिक्स, देख उड़ जाएंगे होश

Dalljiet Kaur Nikhil Patel Honeymoon Photos: दलजीत कौर ने 18 मार्च को बॉयफ्रेंड निखिल पटेल (Nikhil Patel) संग शादी की. इस साल जनवरी में उन्होंने सगाई की थी. शादी के तुरंत बाद वह पति संग हनीमून बनाने सिंगापुर गईं. इस दौरान कपल ने खूब मस्ती की और अपने खास पलों को यादगार बनाया. दलजीत ने सिंगापुर से हनीमून स्पेशल तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कीं, जो काफी तेजी वायरल भी हो रही हैं. दलजीत ने बेडरूम फोटोज शेयर की हैं.

01

दलजीत कौर और निखिल पटेल ने इस साल जनवरी में सगाई की थी. सगाई से पहले दोनों एक कॉमन फ्रेंड के जरिए मिले थे. फिर यही से दोनों की दोस्ती शुरू हुई और फिर बात शादी तक पहुंची और अब दोनों हनीमून एन्जॉय कर रहे हैं. (फोटो साभारः Instagram @kaurdalljiet)

02

दलजीत कौर ने हनीमून के दौरान की बेडरूम फोटोज शेयर कर हंगामा मचा दिया है. वह निखिल संग रोमांटिक पलों को बितातों हुए नजर आ रही हैं. (फोटो साभारः Instagram @kaurdalljiet)

03

दलजीत कौर और निखिल पटेल एक-दूसरे को प्यार भरी नजरों से देख रहे हैं और एक-दूसरे में खोये हुए हैं. इसके साथ ही दोनों अपने पैर बने क्लैपबोर्ड और उस पर लिखी तारीख के टैटू को फ्लॉन्ट कर रहे हैं. (फोटो साभारः Instagram @kaurdalljiet)

04

दलजीत कौर और निखिल पटेल के पैरों पर बने टैटू पर दो अलग-अलग तारीख मेंशन हैं. ये तारीखें फिल्म साल जुलाई और सितंबर की है. ये दोनों दिन उनकी जिंदगी में बेहद अहम रहे हैं. (फोटो साभारः Instagram @kaurdalljiet)

05

दलजीत कौर अपनी दूसरी से बहुत खुश हैं. निखिल भी दलजीत के साथ को खूब एन्जॉय कर रहे हैं. निखिल की भी यह दूसरी शादी है. दोनों अपनी दूसरी शादी को नए सिरे से शुरू कर रहे हैं. (फोटो साभारः Instagram @kaurdalljiet)

06

बता दें, दलजीत कौर का एक बेटा जयडन भी है. जयडन टीवी एक्टर शालीन भनोट और दलजीत का बेटा है. शालीन से अलग होने के बाद जयडन की कस्टडी दिलजीत को मिली. (फोटो साभारः Instagram @kaurdalljiet)

07

वहीं, निखिल पटेल की भी दो बेटियां हैं. निखिल और दलजीत के अब तीन बच्चे हो गए हैं. उनकी एक बड़ी फैमिली हो गई है. निखिल ब्रिटेन बेस्ड बिजनेसमैन हैं. (फोटो साभारः Instagram @kaurdalljiet)

  • 07

    दलजीत कौर पति निखिल पटेल संग मना रहीं हनीमून, एक्ट्रेस ने खुद शेयर कर दी पिक्स, देख उड़ जाएंगे होश

    दलजीत कौर और निखिल पटेल ने इस साल जनवरी में सगाई की थी. सगाई से पहले दोनों एक कॉमन फ्रेंड के जरिए मिले थे. फिर यही से दोनों की दोस्ती शुरू हुई और फिर बात शादी तक पहुंची और अब दोनों हनीमून एन्जॉय कर रहे हैं. (फोटो साभारः Instagram @kaurdalljiet)

    MORE
    GALLERIES