TV Actresses Marriage Life: दलजीत कौर से लेकर गौतमी कपूर तक, टीवी इंडस्ट्री की कई मशहूर एक्ट्रेस हैं जो पहले पति से तलाक के बाद जिंदगी से निराश और हताश नहीं हुईं. उन्होंने अपनी जिंदगी में प्यार को दूसरा चांस दिया और अब दूसरे पति के साथ खुशहाल जिंदगी जी रही हैं.
नई दिल्ली: शादी के बाद सिर्फ दो लोग ही एक नहीं होते, दो परिवार भी रिश्ते में बंध जाते हैं. किसी का जीवन शादी के बाद खुशगवार हो जाता है, तो कोई रिश्तों की जटिलताओं में उलझकर बिखर जाता है. फिल्म और टीवी जगत के सितारे भी अपनी निजी जिंदगी में ऐसे मुश्किल हालातों का सामना कर चुके हैं. कुछ सितारे अपने पहले रिश्ते को संभालने में कामयाब रहे, वहीं दलजीत कौर और गौतमी कपूर जैसे अन्य सितारों ने पहले पति से तलाक लिया और अब दूसरे पति के साथ खुशहाल जिंदगी जी रही हैं.
सीरियल 'कुलवधू' से लोकप्रिय हुई दलजीत कौर को अपना पहला प्यार शालीन भनोट में नजर आया था. कपल ने 2009 में शादी की थी और उनका एक बेटा भी है. दलजीत ने कुछ साल बाद उन पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया और दोनों अलग हो गए. एक्ट्रेस ने कुछ दिनों पहले बिजनेसमैन निखिल पटेल से शादी की है. (फोटो साभारः Instagram @shalinbhanot/kaurdalljiet)
शेफाली शाह ने पहली शादी अपने कोएक्टर हर्ष छाया से 1997 में की थी, जिनके साथ वे कई टीवी सीरियल में नजर आई थीं. कपल की शादी कुछ साल चली और वे 2001 में अलग हो गए. शेफाली ने दूसरी बार प्रोड्यूसर-डायरेक्टर विपुल अमृतलाल शाह से शादी की थी.
'ससुराल सिमर का' से लोकप्रिय हुई दीपिका कक्कड़ ने 2011 में अपने ब्वॉयफ्रेंड रौनक सैमसन से शादी की थी, हालांकि उनका रिश्ता कुछ साल ही टिक पाया और वे 2015 में अलग हो गए. दीपिका ने अपनी जिंदगी में प्यार और शादी को दूसरा चांस दिया और 22 फरवरी 2018 को शोएब इब्राहिम से शादी कर ली. (फोटो साभारः इंस्टाग्रामः @ms.dipika)
गौतमी कपूर ने पहली शादी फोटोग्राफर मधुर श्रॉफ से की थी. उनकी शादी कुछ वक्त तक ही टिकी, क्योंकि आपस में उनका तालमेल सही नहीं था. गौतमी फिर कोस्टार राम कपूर से मिली और दोनों ने साल 2003 में शादी कर ली. (फोटो साभार-Instagram@iamramkapoor, gautamikapoor)
अर्चना पूरन सिंह की पहली शादी असफल रही थी. पहले पति से अलग होने के बाद उनकी शादी करने की कोई इच्छा नहीं थी, लेकिन उनकी तब सोच बदल गई, जब वे एक्टर परमीत सिंह से मिलीं. करीब 5 साल लिव इन रिलेशनशिप में रहने के बाद, उन्होंने 30 जून 1992 को शादी कर ली थी. (फोटो साभारः इंस्टाग्रामः @archanapuransingh)
श्रद्धा निगम टीवी शो 'दिल मिल गए' से लोकप्रिय हुई थीं. उन्होंने अपने कोएक्टर करण सिंह ग्रोवर से 2008 में शादी की थी. एक्टर ने उन्हें धोखा दिया और वे 2009 में अलग हो गए. श्रद्धा का दुख तब कम हो गया, जब वे अपनी जिंदगी का प्यार मयंक आनंद से मिलीं. उन्होंने 2012 में शादी कर ली थी. वे साथ में खुश हैं.