Debina Bonnerjee Biggest baby Giveaway: देबीना बनर्जी और गुरमीत चौधरी (Gurmeet Choudhary) इन दिनों दोनों बेटियों के साथ काफी अच्छा समय बिता रहे हैं. देबीना आईवीएफ के 4 राउंड के फेलियर के बाद मां बनी हैं. फैंस उनकी हिम्मत को सपोर्ट करते हैं. उन्हें सपोर्ट करने वाले फैंस को देबीना अब गिफ्ट देना चाहती हैं. ये गिफ्ट उनकी बड़ी बेटी लियाना से जुड़े खास समान हैं. इन खास समान को पाने के लिए फैंस को बहुस सिंपल-सा ये काम करना होगा.
देबीना बनर्जी ने इन समानों से जुड़ी अपनी यादें और फीलिंग्स को भी बयां किया है. ये सभी समान उन्होंने लियाना और दीविशा के लिए मंगाए थे. लेकिन अब वह इन सामान को इस्तेमाल नहीं कर रही हैं. इसलिए उन्होंने इसे फैंस को देने का फैसला किया है. (फोटो साभारः यूट्यूब वीडियोग्रैब)
देबीना बनर्जी ने बड़ी बेटी लियाना का कॉट यानी पालना फैंस को देंगी. उन्होंने बताया कि इस कॉट में बेडिंग भी है. यह एक्डेंबल भी है. लियाना पहले 6 महीने इसी कॉट में सोई थी. (फोटो साभारः यूट्यूब वीडियोग्रैब)
देबीना बनर्जी लियाना के हाई चेयर का छोटा वर्जन दे रही हैं. ये मूविंग चेयर है. बेबी इसमें घूम सकती है. (फोटो साभारः यूट्यूब वीडियोग्रैब)
देबीना बनर्जी ने बताया कि वह कार सीट भी फैंस को देंगी. उन्होंने इसका ज्यादा इस्तेमाल नहीं किया है. लियाना जब ज्यादा छोटी थीं, तब इस्तेमाल किया था. अब उनके पास दो बेबीज हैं, तो इसका इस्तेमाल नहीं कर पाएंगी. (फोटो साभारः यूट्यूब वीडियोग्रैब)
देबीना बनर्जी लियाना का कैरियर कॉट भी देंगी. वो और गुरमीत हॉस्पिटल से जब लियाना को लेकर आए थे, तो इसी कैरियर कॉट में लाए थे. (फोटो साभारः यूट्यूब वीडियोग्रैब)
देबीना मिक्की माउस वाली बेबी सीट भी फैंस को देंगी. लियाना इस पर बैठती थीं. इसके साथ ही वह बेबी फूड प्रोसेसर भी दे रही हैं. इसमें बच्चों को खाना बन सकता है. इसमें एक मिक्सी भी है, जो खाने को लिक्विड में बदल देगा. (फोटो साभारः यूट्यूब वीडियोग्रैब)
देबीना बनर्जी ने बताया कि वह बेबी के बेसिनेट को भी गिव अवे कर रही हैं. उन्होंने बहुत कम वक्त के लिए इस्तेमाल किया है. (फोटो साभारः यूट्यूब वीडियोग्रैब)
देबीना बनर्जी ने आखिरी में इसे देने की शर्ते भी बताई. देबीना ने एक ईमेल आईडी - Debinadecodsgiveaway@Gmail.com दी है. इस आईडी पर आपको अपने बच्चे की फोटो भेजनी होगी और साथ में बताना होगा कि आपको इसकी जरूरत क्यों है? इसके बाद वह कुरियर से आपके पास इन समानों को भेजेंगी. (फोटो साभारः यूट्यूब वीडियोग्रैब)
बॉलीवुड सिंगर्स के असल नाम जान होगा ताजुब, घर-घर में बनाई पहचान, लेकिन नहीं जानते होंगे ये बातें
नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर ओपनिंग सेरिमनी में पहुंचा बॉलीवुड, प्रियंका-दीपिका, सल्लू-आमिर भी पहुंचे
तस्वीरों में: बड़े नाम जो पहुंचे नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर, राजनेता, अभिनेता और बिजनेस टायकून शामिल