Home / Photo Gallery / entertainment /deepshikha nagpal who suffered failed marriage twice spills pain after surgery says when i...

2 शादी, 2 तलाक, 45 की उम्र में एक्ट्रेस ने बयां किया अकेलेपन का दर्द, बोलीं- काश! कोई मेरी जिंदगी में होता...

टीवी इंडस्ट्री की फेमस अभिनेत्री दीपशिखा नागपाल (Deepshikha Nagpal) इंडस्ट्री में सालों से एक्टिव हैं. अभिनेत्री की दो-दो शादियां होकर टूट चुकी हैं. ऐसे में अब एक्ट्रेस ने खुलकर अपनी पर्सनल लाइफ पर बात की और उनका कहना है कि उन्हें कभी-कभी अपनी जिंदगी में एक पार्टनर की कमी खलती है, क्योंकि उन्हें सब खुद अकेले करना पड़ता है.

01

मुंबईः दीपशिखा नागपाल टीवी इंडस्ट्री की जानी-मानी अभिनेत्री हैं, जिन्हें परवीन बॉबी की हमशक्ल भी कहा जाता है. दीपशिखा 'रंजू की बेटियां', 'कशमकश जिंदगी की', 'अधूरी कहानी हमारी' जैसे शानदार सीरियल्स (Deepshikha Nagpal Serials) में काम किया है. इन दिनों दीपशिखा 'ना उम्र की सीमा हो' में नजर आ रही हैं. इसके अलावा वह कई फिल्मों का भी हिस्सा रह चुकी हैं. दीपशिखा इंडस्ट्री में सालों से एक्टिव हैं और उनका करियर आज भी अच्छा चल रहा है, लेकिन अभिनेत्री की पर्सनल लाइफ कभी सेट नहीं रही. दीपशिखा ने एक बार नहीं बल्कि दो बार घर बसाया, लेकिन उनकी दोनों शादियां टूट गईं और आज वह अकेले अपने दो बच्चों की परवरिश कर रही हैं. (फोटो साभारः इंस्टाग्रामः @deepshikha.nagpal)

02

इस बीच दीपशिखा ने पहली बार अपनी पर्सनल लाइफ पर बात की और बताया कि कभी-कभी उन्हें जिंदगी में एक पार्टनर की कमी खलती है. एक्ट्रेस का कहना है कि वह सब कुछ अकेले ही मैनेज करती हैं, इसलिए कभी-कभी उन्हें पार्टनर की कमी खलती है. (फोटो साभारः इंस्टाग्रामः @deepshikha.nagpal)

03

दरअसल, हाल ही में दीपशिखा की सिस्ट की सर्जरी हुई है और अब वह रिकवर कर रही हैं. ऐसे में अभिनेत्री का कहना है कि वह यूं तो बहुत स्ट्रॉन्ग हैं, लेकिन कभी-कभी वह जिंदगी में पार्टनर को मिस करती हैं. (फोटो साभारः इंस्टाग्रामः @deepshikha.nagpal)

04

हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में दीपशिखा ने अपना दर्द बांटा और कहा कि वह सबकुछ अकेले संभालते-संभालते थक चुकी हैं. मैं एक मजबूत महिला हूं, लेकिन इस बात से इनकार नहीं कर सकती की मुझे जिंदगी में एक पार्टनर की कमी खलती है. (फोटो साभारः इंस्टाग्रामः @deepshikha.nagpal)

05

एक्ट्रेस ने अपने इंटरव्यू में कहा- 'इस बार जब मैं बीमार हुई तो रोती रही. मैंने डॉक्टर से पूछा कि क्या ये पोस्ट सर्जरी डिप्रेशन है, क्योंकि मैं एक बच्चे की तरह महसूस कर रही हूं. छोटी-छोटी बातों पर चिढ़ जाती हूं.' (फोटो साभारः इंस्टाग्रामः @deepshikha.nagpal)

06

'मैं घर गई और बच्चों के सामने रोते हुए कहा, मैं ये सब अकेले नहीं कर सकती. जब आप बीमार होते हैं तो आपको अपनेपन की जरूरत महसूस होती है. मैंने इस बार इसे बहुत मिस किया. काश कोई होता. मैं सबकुछ अकेले करते-करते थक चुकी हूं. हां मैं एक मजबूत महिला हूं, लेकिन इस बात से इनकार नहीं कर सकती कि मुझे अपनी जिंदगी में पार्टनर की कमी खल रही है.' (फोटो साभारः इंस्टाग्रामः @deepshikha.nagpal)

07

बता दें, दीपशिखा दो बार शादियां कर चुकी हैं. उन्होंने 1997 में जीत उपेंद्र से शादी की थी, जिनसे उनका 2007 में तलाक हो गया. (फोटो साभारः इंस्टाग्रामः @deepshikha.nagpal)

08

इसके बाद दीपशिखा ने 2012 में कैशव अरोड़ा के साथ शादी की, लेकिन 2016 में उनका तलाक हो गया. अभिनेत्री ने दूसरे पति पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था. दीपशिखा के दो बच्चे वेदिका (21) और विवान (15) हैं. (फोटो साभारः इंस्टाग्रामः @deepshikha.nagpal)

  • 08

    2 शादी, 2 तलाक, 45 की उम्र में एक्ट्रेस ने बयां किया अकेलेपन का दर्द, बोलीं- काश! कोई मेरी जिंदगी में होता...

    मुंबईः दीपशिखा नागपाल टीवी इंडस्ट्री की जानी-मानी अभिनेत्री हैं, जिन्हें परवीन बॉबी की हमशक्ल भी कहा जाता है. दीपशिखा 'रंजू की बेटियां', 'कशमकश जिंदगी की', 'अधूरी कहानी हमारी' जैसे शानदार सीरियल्स (Deepshikha Nagpal Serials) में काम किया है. इन दिनों दीपशिखा 'ना उम्र की सीमा हो' में नजर आ रही हैं. इसके अलावा वह कई फिल्मों का भी हिस्सा रह चुकी हैं. दीपशिखा इंडस्ट्री में सालों से एक्टिव हैं और उनका करियर आज भी अच्छा चल रहा है, लेकिन अभिनेत्री की पर्सनल लाइफ कभी सेट नहीं रही. दीपशिखा ने एक बार नहीं बल्कि दो बार घर बसाया, लेकिन उनकी दोनों शादियां टूट गईं और आज वह अकेले अपने दो बच्चों की परवरिश कर रही हैं. (फोटो साभारः इंस्टाग्रामः @deepshikha.nagpal)

    MORE
    GALLERIES