Home / Photo Gallery / entertainment /devoleena bhattacharjee seen with muslim husband shahnawaz shaikh on romantic vacation net...

देवोलीना को पति शहनवाज संग रोमांटिक होता देख चिढ़े लोग, की राखी सावंत से तुलना, फिर निकाला 'लव जिहाद' का एंगल

देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) ने दो महीने पहले अपने जिम ट्रेनर शहनवाज शेख (Who is Shahnawaz Shaikh) से शादी की. शहनवाज संग शादी की खबर आने के बाद से उन्हें खूब ट्रोल किया गया. लोगों ने इसे लव जिहाद जैसे मुद्दे से जोड़ दिया. हालांकि देवोलीना ने इसकी परवाह नहीं की और पति शहनवाज के संग खुशी-खुशी लाइफ को एन्जॉय कर रही हैं. हाल में वह पति संग इस साल के पहले वेकेशन पर निकलीं. इस वेकेशन की रोमांटिक तस्वीरें उन्होंने शेयर की हैं. इन तस्वीरों को लेकर वह फिर से ट्रोल हो गई हैं.

01

देवोलीना भट्टाचार्जी पति शहनवाज शेख राजस्थान के ट्रिप पर हैं. वह रणथंभौर में अपना रोमांटिक वेकेशन मना रहे हैं. इन तस्वीरों में दोनों के बीच बेहतरीन केमेस्ट्री देखने को मिल रही है. (फोटो साभारः Instagram @devoleena)

02

देवोलीना भट्टाचार्जी ने तस्वीरें शेयर करते हुए एक रोमांटिक एक कैप्शन भी लिखा है. उन्होंने दिल वाले इमोजी के साथ लिखा,"तेनू धूप लगिया रे... मैं छांव बन जावा..." (फोटो साभारः Instagram @devoleena)

03

देवोलीना भट्टाचार्जी और शहनवाज शेख की इन तस्वीरों वाली पोस्ट पर लोगों के भर-भर के कमेंट्स आ रहे हैं. लोगों ने कपल को एक बार फिर ट्रोल करना शुरू कर दिया है. (फोटो साभारः Instagram @devoleena)

04

किसी ने देवोलीना भट्टाचार्जी और शहनवाज शेख के स्किन कलर कंप्लेक्शन को लेकर कमेंट किया, तो किसी ने दोनों की जोड़ी पर फिर से सवाल उठाए. (फोटो साभारः Instagram @devoleena)

05

एक यूजर ने कमेंट में लिखा, "लंगूर के हाथ में अंगूर ऐसा हो गया..." एक अन्य यूजर ने हंसने वाले इमोजी के साथ लिखा, "कहा राजा भोज कहा गंगू तेली." (फोटो साभारः Instagram @devoleena)

06

एक यूजर ने देवोलीना भट्टाचार्जी और शहनवाज शेख की तुलना, राखी सावंत और आदिल खान के रिश्ते से कर दी. यूजर ने लिखा, "राखी सावंत भी कुछ दिन पहले ऐसे ही खुश थी." (फोटो साभारः Instagram @devoleena)

07

एक और यूजर ने कमेंट में लिखा, "राखी और तुमने जो बिग बॉस 14 में किया था ना उसका फल मिल रहा है. राखी का शुरू हो गया है, उसके बाद तुम्हारा नंबर है." (फोटो साभारः Instagram @devoleena)

08

हालांकि कुछ यूजर्स ने देवोलीना और शहनवाज की जोड़ी तारीफें की. एक यूजर ने लिखा, "काले लोगों के पास क्या दिल नहीं होता... क्यूं आप लोग ऐसे कमेंट करते हैं... जोड़ी भगवान जी बनाते हैं... खुश रहो आप दोनों हमेशा." (फोटो साभारः Instagram @devoleena)

  • 08

    देवोलीना को पति शहनवाज संग रोमांटिक होता देख चिढ़े लोग, की राखी सावंत से तुलना, फिर निकाला 'लव जिहाद' का एंगल

    देवोलीना भट्टाचार्जी पति शहनवाज शेख राजस्थान के ट्रिप पर हैं. वह रणथंभौर में अपना रोमांटिक वेकेशन मना रहे हैं. इन तस्वीरों में दोनों के बीच बेहतरीन केमेस्ट्री देखने को मिल रही है. (फोटो साभारः Instagram @devoleena)

    MORE
    GALLERIES