Home / Photo Gallery / entertainment /dipika kakkar to hiten tejwani tv celebs who found love again after bitter divorce full li...

दीपिका कक्कड़ से हितेन तेजवानी तक, ये सेलेब्स कर चुके हैं दूसरी शादी, आज जी रहे हैं खुशहाल जिंदगी

TV Celebs Who Found Love Again: फिल्म और टीवी इंडस्ट्री में सेट पर मिलकर अपने को-स्टार को दिल दे बैठना तो आम बात है. लेकिन टीवी इंडस्ट्री में कई ऐसे एक्टर्स भी रहे हैं जिनकी रियल लाइफ लव स्टोरी भी किसी फिल्म की कहानी से कम नहीं है. कई सितारों ने अपने को-स्टार से ही शादी कर ली, तो कई ऐसे भी सितारे हैं जिनकी जिंदगी में प्यार ने दोबारा दस्तक दी. तो चलिए, आज उन टीवी सेलेब्स के बारे में बात करते हैं, जिन्होंने अपनी जिंदगी को एक नया मौका दिया.

01

दलजीत कौर इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से सुर्खियों में छाई हुई हैं. ‘इस प्यार को क्या नाम दूं’ फेम ये एक्ट्रेस अगले महीने दूसरी बार दुल्हनिया बनने जा रही हैं. 2015 में शालीन भनोट संग तलाक के बाद अब दलजीत लंदन के रहने वाले निखिल पटेल के साथ शादी करने जा रही हैं. इस एक्ट्रेस से पहले भी टीवी के कई सितारों की जिंदगी में प्यार ने दोबारा दस्तक दी है. तो चलिए आज जानते हैं टीवी के उन सेलेब...

02

दलजीत कौर ने 3 जनवरी को लंदन के रहने वाले निखिल पटेल संग सगाई कर ली थी और मार्च में ये कपल शादी के बंधन में बंधने जा रहा है. शादी के बाद दलजीत पति के संग अफ्रीका शिफ्ट हो जाएंगी. बता दें, शालीन भनोट संग पहली शादी से इस एक्ट्रेस का एक बेटा भी है. दलजीत कौर और निखिल पटेल दोनों की ही ये दूसरी शादी है. (फोटो साभार-instagram@kaurdalljiet)

03

‘अनुपमा’ फेम रुशद राणा पिछले महीने दूसरी बार दूल्हा बने. इस एक्टर ने 4 जनवरी को अपनी गर्लफ्रेंड केतकी वालावालकर के संग मराठी रीति-रिवाज से शादी की. रुशद राणा ने अपने इंटरव्यू में बताया था कि पहली शादी के टूटने के बाद उन्होंने एक्टिंग से भी ब्रेक ले लिया था.  (फोटो साभार-instagram@ranarushad)

04

‘ससुराल सिमर का’ फेम दीपिका कक्कड़ ने 2011 में रौनक सेमसन से शादी की थी और 2015 में इस कपल का तलाक हो गया था. इन दोनों के तलाक का कारण शोएब इब्राहिम को बताया जाता है. 2018 में दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम ने शादी कर ली थी और अब जल्द ही ये कपल पेरेंट्स बनने जा रहा है.  (फोटो साभार-instagram@ms.dipika)

05

काम्या पंजाबी ने 2003 में बंटी नेगी संग शादी की थी. करीबन 10 सालों तक शादीशुदा जिंदगी गुजारने के बाद 2013 में इस कपल का तलाक हो गया था. तलाक के बाद करण पटेल और काम्या पंजाबी के रिश्तों ने भी खूब सुर्खियां बटोरी थीं लेकिन ये रिश्ता ज्यादा दिनों तक टिक नहीं पाया. 2020 में इस एक्ट्रेस ने दिल्ली के रहने वाले शलभ दंग को अपना जीवनसाथी बना लिया.  (फोटो साभार-instagram@panjabikamya)

06

एक वक्त पर टीवी का जाना-माना चेहरा रहीं गौतमी कपूर ने मधुर श्रॉफ संग पहली शादी की थी. सीरियल ‘घर एक मंदिर’ के सेट पर गौतमी कपूर की मुलाकात को-स्टार राम कपूर से हुई थी. इन दोनों को इस सीरियल के सेट पर प्यार हुआ और फिर दोनों ने शादी कर ली.  (फोटो साभार-instagram@gautamikapoor)

07

‘बिग बॉस’ से पहचान बनाने वाली शेफाली जरीवाला ने 2015 में एक्टर पराग त्यागी से शादी की थी. इससे पहले शेफाली ने मीत ब्रोज फेम हरमीत गुलजार को अपना जीवनसाथी चुना था, लेकिन ये शादी ज्यादा दिनों तक टिक नहीं पाई और दोनों का तलाक हो गया था. आज शेफाली जरीवाला और पराग त्यागी की शादी को 7 सालों से ज्यादा का समय हो चुका है और दोनों एक-दूसरे के साथ काफी खुश हैं.  (फोटो साभार-instagram@shefalijariwa...

08

टीवी के मशहूर एक्टर रोनित रॉय की पहली शादी भी टूट चुकी है. इस शादी से इस एक्टर की एक बेटी भी है. बाद में इस एक्टर ने मॉडल नीलम सिंह को अपना हमसफर बना लिया. रोनित रॉय और नीलम सिंह की शादी को दो दशक से ज्यादा समय हो चुका है और इस शादी से इस कपल के दो बच्चे भी हैं.  (फोटो साभार-instagram@ronitboseroy)

09

हितेन तेजवानी और गौरी प्रधान टीवी के सबसे पॉपुलर कपल्स में से एक हैं. इस कपल की शादी को 20 साल से भी ज्यादा समय हो चुका है.  ई-टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक हितेन तेजवानी ने एक इंटरव्यू में कहा था कि गौरी से मिलने से पहले वो एक बुरी शादी से जूझ रहे थे.  (फोटो साभार-instagram@hitentejwani)

  • 09

    दीपिका कक्कड़ से हितेन तेजवानी तक, ये सेलेब्स कर चुके हैं दूसरी शादी, आज जी रहे हैं खुशहाल जिंदगी

    दलजीत कौर इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से सुर्खियों में छाई हुई हैं. ‘इस प्यार को क्या नाम दूं’ फेम ये एक्ट्रेस अगले महीने दूसरी बार दुल्हनिया बनने जा रही हैं. 2015 में शालीन भनोट संग तलाक के बाद अब दलजीत लंदन के रहने वाले निखिल पटेल के साथ शादी करने जा रही हैं. इस एक्ट्रेस से पहले भी टीवी के कई सितारों की जिंदगी में प्यार ने दोबारा दस्तक दी है. तो चलिए आज जानते हैं टीवी के उन सेलेब्स के बारे में जिन्होंने अपनी जिंदगी में प्यार को दूसरा मौका दिया और आज खुशहाल जिंदगी जी रहे हैं.

    MORE
    GALLERIES