Home / Photo Gallery / entertainment /divya agarwal apurva padgaonkar engagement photos shared by actress varun sood

Divya Agarwal Engagement: दिव्या अग्रवाल ने की अपूर्व पडगांवकर से सगाई, जानें कौन है ये बिजनेसमैन

Divya Agarwal Apurva Padgaonkar Engagement: दिव्या अग्रवाल ने 9 महीने पहले टीवी एक्टर वरुण सूद से ब्रेकअप कर लिया था. वरुण उन्हें मोटिवेट करने के लिए बिग बॉस ओटीटी में भी आए थे. लेकिन ब्रेकअप के तुरंत बाद ही दिव्या ने अपूर्व पडगांवकर से सगाई कर ली और इसकी तस्वीरें शेयर की हैं.

01

'बिग बॉस ओटीटी विजेता' दिव्या अग्रवाल ने एक दिन पहले अपने दोस्तों और परिवार के साथ अपना 30वां जन्मदिन मनाया. उन्होंने इस खान दिन पर के ग्रैंड बर्थडे बैश का आयोजन किया. इसमें उनके कुछ आंत्रप्योर दोस्तों ने भी हिस्सा लिया. लेकिन उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट से सबको हैरान कर दिया. उन्होंने कई तस्वीरें शेयर की और बताया कि उन्होंने सगाई कर ली है. (फोटो साभारः Instagram @divyaagarwal_offic...

02

दिव्या अग्रवाल ने अपनी इंगेजमेंट रिंग को फ्लॉन्ट किया और बताया कि उन्हें पार्टनर मिल गया है. उनके पार्टनर का नाम अपूर्व पडगांवकर है. वह इंजीनियर और आंत्रप्योर हैं. वह एक रेस्तरां चलाते हैं और खुद को डॉग लवर बताते हैं. (फोटो साभारः Instagram @divyaagarwal_official)

03

दिव्या अग्रवाल को उनके 30वें जन्मदिन पर अपूर्व पडगांवकर ने उन्हें अंगूठी पहनाकर प्रपोज किया था. इसकी तस्वीरें उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर शेयर की. (फोटो साभारः Instagram @divyaagarwal_official)

04

दिव्या अग्रवाल इन तस्वीरों में अपने लाइफ पार्टनर के साथ गले मिलती और फोटो के लिए पोज देती देखी जा सकती हैं. (फोटो साभारः Instagram @divyaagarwal_official)

05

दिव्या अग्रवाल को बेहद खुश होते हुए अपनी अंगूठी दिखाते हुए भी देखा जा सकता है. उन्होंने इन तस्वीरों के साथ इंगेजमेंट को लेकर अपना आधिकारिक बयान बतौर कैप्शन शेयर किया है. (फोटो साभारः Instagram @divyaagarwal_official)

06

दिव्या अग्रवाल ने लिखा, “क्या मैं कभी मुस्कुराना बंद कर पाऊंगी? शायद नहीं. जिंदगी में और ज्यादा चमक आ गई और मुझे इस जर्नी को शेयर करने के लिए सही व्यक्ति मिल गया." (फोटो साभारः Instagram @divyaagarwal_official)

07

दिव्या अग्रवाल ने आगे लिखा, "उनका 'हैशटैग बायको' हमेशा के लिए वादा. इस खास दिन से, मैं कभी अकेले नहीं चलूंगी.." (फोटो साभारः Instagram @divyaagarwal_official)

08

दिव्या अग्रवाल को उनका बायको मिलने पर इंडस्ट्री से जुड़े उनके दोस्त भी बधाई दे रहे हैं. आरती सिंह, पवित्रा पुनिया, सना मकबूल और अक्षरा सिंह समेत कई सेलेब्स ने उन्हें बधाई दी. (फोटो साभारः Instagram @divyaagarwal_official)

  • 08

    Divya Agarwal Engagement: दिव्या अग्रवाल ने की अपूर्व पडगांवकर से सगाई, जानें कौन है ये बिजनेसमैन

    'बिग बॉस ओटीटी विजेता' दिव्या अग्रवाल ने एक दिन पहले अपने दोस्तों और परिवार के साथ अपना 30वां जन्मदिन मनाया. उन्होंने इस खान दिन पर के ग्रैंड बर्थडे बैश का आयोजन किया. इसमें उनके कुछ आंत्रप्योर दोस्तों ने भी हिस्सा लिया. लेकिन उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट से सबको हैरान कर दिया. उन्होंने कई तस्वीरें शेयर की और बताया कि उन्होंने सगाई कर ली है. (फोटो साभारः Instagram @divyaagarwal_official)

    MORE
    GALLERIES