दिव्या अग्रवाल (Divya Agarwal) ने जब से बिग बॉस ओटीटी सीजन की पहली ट्रॉफी अपने नाम की है, तब से वह लगातार सुर्खियों में हैं. बैक टू बैक उनके पास कई बड़े प्रोजेक्ट्स है, जिसका वह हिस्सा हैं. दिव्या के पास इस वक्त वेब सीरीज से लेकर म्यूजिक वीडियोज तक कई प्रोजेक्ट्स हैं. बिग बॉस के बाद ये खबर थी कि दिव्या रोहित शेट्टी के स्टंट बेस्ड रिएलिटी शो खतरों के खिलाड़ी 12 (Khatron Ke Khiladi 12) में नजर आने वाली हैं, लेकिन अब खबर हैं कि उन्होंने शो को ठुकरा दिया है. फोटो साभार-@divyaagarwal_official/itsrohitshetty/Instagram
दिव्या अग्रवाल (Divya Agarwal) को उनके फैंस खतरों के खिलाड़ी 12 (Khatron Ke Khiladi 12) में स्टंट करते देखना चाहते थे. माना जा रहा था कि वह मेकर्स की भी पसंद थी, लेकिन शो के शुरू होने से पहले ही उन्होंने अपने हाथ पीछे खींच लिए. ऐसा उन्होंने क्यों किया? ये भी जान लीजिए. फोटो साभार-@divyaagarwal_official/itsrohitshetty/Instagram
एमपी नगरीय निकाय चुनाव : तस्वीरों में देखिए नगर सरकार चुनने के दिलचस्प नज़ारे
सरकार तक नहीं पहुंचती चट्टानी पानी गांव की आवाज, हर साल खुद बनाते हैं अस्थायी पुल, See Photos
Photos: कौन हैं डॉक्टर गुरप्रीत कौर, जिनसे दूसरी शादी रचाने जा रहे हैं पंजाब के सीएम भगवंत मान?
दरिद्रता से बचने के उपाय, घर से तुरंत हटाएं ये 5 चीजें