Home / Photo Gallery / entertainment /diyvanka tirpathi to rubina dilaik 5 actress who once dominated on tv now struggling to ge...

टीवी पर कभी राज करती थीं ये 5 एक्ट्रेस, नहीं मिलती थीं काम से फुरसत, अब खाली बैठे काट रहीं दिन

Tv Actress Who Have Struggling To Get Work: टीवी एक्ट्रेसेज बॉलीवुड एक्ट्रेसेज से ज्यादा कमाती हैं. लोगों के बीच उनकी बॉलीवुड एक्ट्रेसेज से ज्यादा पॉपुलैरिटी होती है. इन टीवी एक्ट्रेसेज को घर-घर पहचाना जाता है. लोग उनके रियल नाम से कम, उनके स्क्रीन नाम से ज्यादा जानते हैं. पिछले एक-दो साल में कई टीवी एक्ट्रेसेज हैं, जो घर पर बैठी हैं. उनके पास काम नहीं हैं. यहां हम आपको ऐसी एक्ट्रेसेज के बारे में बता रहे हैं.

01

इन एक्ट्रेसेज ने एक दौर में टीवी पर राज किया. स्क्रीन पर सशक्त और संघर्ष करने वाली महिलाओं के किरदार निभाए. लोगों के लिए, खासतौर पर घरेलू महिलाओं के लिए एक आदर्श किरदारों को निभाया और खूब नाम कमाया. लेकिन अब ये महिलाएं टीवी से पूरी तरह से गायब हो गई हैं. (फोटो साभारः Instagram @divyankatripathidahiya/rubinadilaik/niasharma90)

02

इस लिस्ट में पहला नाम रुबीना दिलैक का आता है. रुबीना ने छोटी बहू, शक्ति- अस्तित्व के एहसास की, सास बिना ससुराल जैसे सुपरहिट शो दिए. वह बिग बॉस 14 की विनर भी रही. लेकिन अब टीवी स्क्रीन से पूरी तरह गायब हैं. (फोटो साभारः Instagram @rubinadilaik)

03

दिव्यांका त्रिपाठी ने 'ये है मोहब्बतें' से खूब पॉपुलैरिटी हासिल की. उन्होंने 'बनू मैं तेरी दुल्हन', 'तेरी मेरी लव स्टोरीज', 'मिस्टर एंड मिसेज इलाहाबाद' वाले से जैसे सुपरहिट शो दिए. वह 'खतरों कि खिलाड़ी 12' की रनरअप भी रहीं. फिलहाल उनके पास कोई काम नहीं है. (फोटो साभारः Instagram @divyankatripathidahiya)

04

निया शर्मा ने 'काली- एक अग्निपरीक्षा' और 'जमाई राजा' जैसे सुपरहिट शो से लोगों के दिलों पर राज किया. नागिन 4 ने उन्हें और पॉपुलैरिटी दिलवाई. पिछले साल उन्होंने 'झलक दिखला जा 10' में पार्टिसिपेट किया और इसके बाद से खाली बैठी हैं. (फोटो साभारः Instagram @niasharma90)

05

अंकिता लोखंडे 'पवित्र रिश्ता' से खूब ख्याति हासिल की और अर्चना के नाम से घर-घर में पहचानी गईं. इस शो के बाद उन्होंने 'एक थी नायिका' में काम किया. साल 2021 में उन्होंने 'पवित्र रिश्ता 2.0' वेब सीरीज में काम किया. शादी के बाद उन्होंने पति विक्की जैन संग मिलकर 'स्मार्ट जोड़ी' में पार्टिसिपेट किया और जीतीं. लेकिन वह अब घर पर बैठी हैं. (फोटो साभारः Instagram @lokhandeankita)

06

दीपिका कक्कर ने पिछले 3 साल से टीवी के लिए काम नहीं किया. उन्होंने 'नीर भरे तेरे नैना देवी', 'अगले जनम मोहे बिटिया ही कीजो', 'ससुराल सिमर का' जैसे शो पॉपुलैरिटी हासिल की. पिछले 3 साल से वह यूट्यूब वीडियो बना रही हैं. (फोटो साभारः Instagram @ms.dipika)

  • 06

    टीवी पर कभी राज करती थीं ये 5 एक्ट्रेस, नहीं मिलती थीं काम से फुरसत, अब खाली बैठे काट रहीं दिन

    इन एक्ट्रेसेज ने एक दौर में टीवी पर राज किया. स्क्रीन पर सशक्त और संघर्ष करने वाली महिलाओं के किरदार निभाए. लोगों के लिए, खासतौर पर घरेलू महिलाओं के लिए एक आदर्श किरदारों को निभाया और खूब नाम कमाया. लेकिन अब ये महिलाएं टीवी से पूरी तरह से गायब हो गई हैं. (फोटो साभारः Instagram @divyankatripathidahiya/rubinadilaik/niasharma90)

    MORE
    GALLERIES