मुंबई: खूबसूरत एक्ट्रेस एरिका फर्नांडिस (Erica Fernandes) कुछ समय से अपने बोल्ड फोटो सोशल मीडिया पर शेयर कर रही हैं. एरिका ने मालदीव की छुट्टियों (Maldives Vacation) की तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. एरिका की ग्लैमरस फोटो जमकर वायरल हो रही हैं. एरिका अपने फैंस के बीच बेहद फेमस है इसीलिए उनकी हर फोटो और वीडियो पर फैंस अपना प्यार लुटाते रहते हैं. सोशल मीडिया पर एरिका की लंबी चौड़ी फैन फॉलोइंग भी है.(फोटो साभार : iam_ejf/Instagram)
टीवी शो कसौटी जिंदगी की एक्ट्रेस एरिका की खूबसूरती की जितनी भी तारीफ की जाए कम है. टीवी इंडस्ट्री में 5 साल पूरे कर चुकी एक्ट्रेस एरिका फर्नांडिस की बिकिनी फोटो सोशल मीडिया पर तहलका मचा रही हैं. (फोटो साभार : iam_ejf/Instagram)
टीवी शो कसौटी जिंदगी की में बंगाली ब्यूटी बनी प्रेरणा उर्फ एरिका फर्नांडिस की तस्वीरें इन दिनों सोशल पर जमकर वायरल हो रही है. (फोटो साभार : iam_ejf/Instagram)
एरिका फर्नांडिस इन फोटो में पानी के अंदर मस्ती करते और पोज देते दिखाई दे रही हैं. इन तस्वीरों में एरिका किसी जलपरी से कम नहीं लग रही हैं. (फोटो साभार : iam_ejf/Instagram)
कुछ ही दिनों पहले टीवी एक्ट्रेस एरिका फर्नांडिस अपनी वेकेशन्स के लिए मालदीव गई हुई थीं. वहां पर अपने बेहद कोजी मोमेंट की फोटोज अपने फैंस के लिए शेयर किया (फोटो साभार : iam_ejf/Instagram)
एरिका फर्नांडिस की ये तस्वीरें उनके मालदीव वेकेशन्स की हैं. समुद्र के किनारे रेत में बैठी एरिका बेहद खूबसूरत नज़र आ रही हैं. (फोटो साभार : iam_ejf/Instagram)
इस फोटो को सोशल मीडिया पर शेयर कर एरिका फर्नांडिस ने लिखा है कि ये केवल ट्रेवेलिंग नहीं बल्कि मेमोरेबल मोमेंट है. (फोटो साभार : iam_ejf/Instagram)
एरिका फर्नांडिस ने मालदीव में अलग अलग जगहों की फोटो शेयर की है. इन फोटो पर फैंस जमकर लाइक कर रहे हैं. इस फोटो के साथ कैप्शन में लिखा ‘गोल्डेन गर्ल’. (फोटो साभार : iam_ejf/Instagram)
रॉयल ब्लू कलर की इस बिकिनी फोटो में एरिका फर्नांडिस का ग्लैमरस अंदाज देखते ही बन रहा है. (फोटो साभार : iam_ejf/Instagram)
समुद्र के बीच में झूले पर बैठी एरिका फर्नांडिस का कातिलाना अंदाज देख फैंस ने लाइक्स और कमेंट्स की बौछार कर दी. (फोटो साभार : iam_ejf/Instagram)
नंबर 1 वनडे बल्लेबाज पर ही नहीं रुकना चाहते बाबर आजम, करना चाहते हैं कुछ और हासिल
अंकिता लोखंडे की ट्रेडिशनल महाराष्ट्रीयन लुक में PHOTOS वायरल, फैंस ने कहा- 'हमारा चांद'
PICS: दिशा पटानी ने बढ़ाया इंटरनेट का पारा, एक बार फिर उनके बोल्ड लुक पर फिदा हुए लोग
PHOTOS: प्रियंका चोपड़ा ने BAFTA में पहनी थी महंगी पिंक जैकेट, अब हुआ ड्रेस की कीमत का खुलासा