PICS: गौहर खान-जैद दरबार ने अपने रॉयल वेडिंग लुक से ढाया कहर, फैंस बोले- 'माशाल्लाह'

गौहर खान (Gauahar Khan) और जैद दरबार (Zaid Darbar) की खूबसूरत जोड़ी एक बार फिर सुर्खियों में है. दोनों को लोग काफी पसंद करते हैं. हाल ही में गौहर ने अपने इंस्टाग्राम पर जैद के साथ कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. फोटोज में दोनों का रॉयल वेडिंग कुल देखने को मिल रहा है.

01

मुंबई: गौहर खान (Gauahar Khan) और जैद दरबार (Zaid Darbar) की खूबसूरत जोड़ी एक बार फिर सुर्खियों में है. दोनों को लोग काफी पसंद करते हैं. हाल ही में गौहर ने अपने इंस्टाग्राम पर जैद के साथ कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. फोटोज में दोनों का रॉयल वेडिंग कुल देखने को मिल रहा है. शेयर की गई इमेज में गौहर ने क्रीम कलर का लहंगा पहना है तो वहीं, जैद शेरवानी में काफी जच रहे हैं. यहां देखिए दोनों की तस्...

02

बी टाउन का ये पावर कपल एक साथ काफी खूबसूरत दिखाई दे रहा है. फोटो साभार: @gauaharkhan

03

गौहर खान इस वेडिंग लुक में कहर ढा रही हैं, तो वहीं जैद भी किसी से कम नहीं दिख रहे हैं. फोटो साभार: @gauaharkhan

04

गौहर ने क्रीम कलर का लहंगा पहना है तो वहीं, जैद शेरवानी में काफी जच रहे हैं. फोटो साभार: @gauaharkhan

05

दोनों ने एक-दूसरे का हाथ थामा हुआ है. फोटोज शेयर कर गौहर लिखती हैं- 'माशाल्लाह', फोटो साभार: @gauaharkhan

06

पिछले साल दोनों ने दिसंबर में निगाह कर एक-दूसरे को हमेशा के लिए कुबूल किया. दोनों का लव अफेयर और फिर शादी, फैंस के लिए प्लेजेंट सरप्राइज था. फोटो साभार: @gauaharkhan

07

गौहर-जैद सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. शादी के 6 महीने के बाद हाल ही ये जोड़ी हनीमून पर गई, जहां की खूबसूरत तस्वीरों को उन्होंने फैंस के साथ भी साझा किया. फोटो साभार: @gauaharkhan

08

सोशल मीडिया पर गौहर-जैद की ये तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं और फैंस भी उनकी फोटोज पर कमेंट कर खूब प्यार लुटा रहे हैं. फोटो साभार: @gauaharkhan

  • 08

    PICS: गौहर खान-जैद दरबार ने अपने रॉयल वेडिंग लुक से ढाया कहर, फैंस बोले- 'माशाल्लाह'

    मुंबई: गौहर खान (Gauahar Khan) और जैद दरबार (Zaid Darbar) की खूबसूरत जोड़ी एक बार फिर सुर्खियों में है. दोनों को लोग काफी पसंद करते हैं. हाल ही में गौहर ने अपने इंस्टाग्राम पर जैद के साथ कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. फोटोज में दोनों का रॉयल वेडिंग कुल देखने को मिल रहा है. शेयर की गई इमेज में गौहर ने क्रीम कलर का लहंगा पहना है तो वहीं, जैद शेरवानी में काफी जच रहे हैं. यहां देखिए दोनों की तस्वीरें. फोटो साभार: @gauaharkhan

    MORE
    GALLERIES