गौहर खान (Gauahar Khan) और जैद दरबार (Zaid Darbar) की खूबसूरत जोड़ी एक बार फिर सुर्खियों में है. दोनों को लोग काफी पसंद करते हैं. हाल ही में गौहर ने अपने इंस्टाग्राम पर जैद के साथ कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. फोटोज में दोनों का रॉयल वेडिंग कुल देखने को मिल रहा है.
मुंबई: गौहर खान (Gauahar Khan) और जैद दरबार (Zaid Darbar) की खूबसूरत जोड़ी एक बार फिर सुर्खियों में है. दोनों को लोग काफी पसंद करते हैं. हाल ही में गौहर ने अपने इंस्टाग्राम पर जैद के साथ कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. फोटोज में दोनों का रॉयल वेडिंग कुल देखने को मिल रहा है. शेयर की गई इमेज में गौहर ने क्रीम कलर का लहंगा पहना है तो वहीं, जैद शेरवानी में काफी जच रहे हैं. यहां देखिए दोनों की तस्...
गौहर खान इस वेडिंग लुक में कहर ढा रही हैं, तो वहीं जैद भी किसी से कम नहीं दिख रहे हैं. फोटो साभार: @gauaharkhan
गौहर ने क्रीम कलर का लहंगा पहना है तो वहीं, जैद शेरवानी में काफी जच रहे हैं. फोटो साभार: @gauaharkhan
दोनों ने एक-दूसरे का हाथ थामा हुआ है. फोटोज शेयर कर गौहर लिखती हैं- 'माशाल्लाह', फोटो साभार: @gauaharkhan
पिछले साल दोनों ने दिसंबर में निगाह कर एक-दूसरे को हमेशा के लिए कुबूल किया. दोनों का लव अफेयर और फिर शादी, फैंस के लिए प्लेजेंट सरप्राइज था. फोटो साभार: @gauaharkhan
गौहर-जैद सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. शादी के 6 महीने के बाद हाल ही ये जोड़ी हनीमून पर गई, जहां की खूबसूरत तस्वीरों को उन्होंने फैंस के साथ भी साझा किया. फोटो साभार: @gauaharkhan
सोशल मीडिया पर गौहर-जैद की ये तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं और फैंस भी उनकी फोटोज पर कमेंट कर खूब प्यार लुटा रहे हैं. फोटो साभार: @gauaharkhan
क्या ज्यादा ठंडा फ्रिज खाने को ज्यादा समय तक रखता है सुरक्षित? ज्यादातर लोगों को है गलतफहमी! सच यहां जानें
वनडे में डबल सेंचुरी, टेस्ट और टी20 में शतक, हार्दिक पंड्या की IPL टीम में तूफानी फॉर्म वाला खिलाड़ी
'कोई नहीं है टक्कर में', गेल ने IPL में जड़ा है सबसे तेज शतक, टॉप 5 में सिर्फ 1 भारतीय धुरंधर शामिल