रागिनी खन्ना (Ragini Khanna) टीवी का जाना पहचाना चेहरा है. अलग-अलग किरदारों से एक्ट्रेस ने अपनी अलग जगह बनाई है. 'इंडियाज बेस्ट ड्रामेबाज (2013)' और कॉमेडी शो 'गैंग्स ऑफ हंसीपुर (Gangs of Haseepur) (2014)' जैसे शोज में भी वह बतौर होस्ट नजर आई थीं. बहुत कम ही लोग जानते हैं कि रागिनी बॉलीवुड सुपरस्टार गोविंदा (Govinda) की भांजी हैं. लेकिन काफी समय से वह एक्टिंग की दुनिया से दूर हैं.
टेलीविजन के पॉपुलर शो 'ससुराल गेंदा फूल (Sasural Genda Phool)' में अपने चुलबुले अंदाज से रागिनी खन्ना (Ragini Khanna) ने घर-घर में अपनी अलग जगह बनाई थी. अपने एक्टिंग करियर में एक्ट्रेस ना सिर्फ टीवी सीरियलों में एक्टिंग की है, बल्कि कई रियेलिटी शोज भी होस्ट किए हैं. टीवी के अलावा रागिनी ने बॉलीवुड फिल्मों में भी अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेरा है. वह ‘गुड़गांव’, ‘पोशम पा’, ‘धूमकेतु’, ‘भाजी इन प्रॉब्लम’ जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. लेकिन बीते काफी समय से वह किसी शो में नजर नहीं आई हैं. (फोटो साभारः इंस्टाग्रामः @raginikhanna)
रागिनी खन्ना ने साल 2008 में एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था. उन्होंने कई टीवी सीरियल्स में अपने किरदारों से खूब वाहवाही लूटी. वह 'राधा की बेटियां कुछ कर दिखाएंगी' में दमदार किरदार में नजर आई थीं. शो में उनके किरदार का नाम भी रागिनी ही था. (फोटो साभारः इंस्टाग्रामः @raginikhanna)
टीवी के पॉपुलर शो ‘ससुराल गेंदा फूल’ में भी सुहाना का किरदार निभाकर रागिनी ने फैंस का दिल जीता था. लेकिन अब काफी वक्त से वह ग्लैमर की दुनिया से दूर हैं. लेकिन अपने किरदारों से लोगों ने होश उड़ाने वाली रागिनी आखिर इन दिनों कहां गुम हैं और क्या कर रही हैं. (फोटो साभारः इंस्टाग्रामः @raginikhanna)
टीवी शो ‘ससुराल गेंदा फूल’ ममें सुहाना का किरदार निभाकर रागिनी ने साबित कर दिया था कि उनमें एक्टिंग टैलेंट की कमी नहीं है. इस शो से उन्हें काफी पॉपुलैरिटी मिली थी. (फोटो साभारः इंस्टाग्रामः @raginikhanna)
अपने हर किरदार से रागिनी ने दर्शकों को हैरान किया है. फैंस को भी उनका निभाया हर किरदार पसंद आता था. लेकिन इस शो के बाद रागिनी अचानक छोटे पर्दे से गायब हो गईं और कहीं गुमनामी के अंधेरों में खो गईं. (फोटो साभारः इंस्टाग्रामः @raginikhanna)
अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत रागिनी खन्ना ने साल 2008 में आए टीवी शो ‘राधा की बेटियां कुछ करके दिखाएंगी’ से की थी. (फोटो साभारः इंस्टाग्रामः @raginikhanna)
बता दें कि रागिनी ने ना सिर्फ टीवी शोज में ही नहीं बल्कि बॉलीवुड फिल्मों में भी अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेरा. उन्होंने ‘गुड़गांव’, ‘पोशम पा’, ‘धूमकेतु’, ‘भाजी इन प्रॉब्लम’ जैसी कई फिल्मों में दमदार किरदार निभाए थे. (फोटो साभारः इंस्टाग्रामः @raginikhanna)
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रागिनी भले ही काफी समय से एक्टिंग की दुनिया से दूर हैं. लेकिन वह जल्द ही बड़े पर्दे पर वापसी करने की तैयारी कर रही हैं. (फोटो साभारः इंस्टाग्रामः @raginikhanna)
रागिनी खन्ना बॉलीवुड के सुपरस्टार रह चुके एक्टर गोविंदा की भांजी हैं. उनके माता-पिता का नाम प्रवीण खन्ना और कामिनी खन्ना है. लेकिन रागिनी खन्ना ने अपने करियर में कभी इस बात का जिक्र नहीं किया वह गोविंदा की भांजी हैं. (फोटो साभारः इंस्टाग्रामः @raginikhanna)
गर्मियों में आप भी इस्तेमाल करें बाथ सॉल्ट, सेहत को मिलेंगे 5 बेहतरीन फायदे, स्किन भी बनेगी सॉफ्ट एंड ग्लोइंग
स्टार गोल्ड पर 'पठान' का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर! 300 फैंस ने बनाया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड, किया आइकॉनिक पोज
Iga Swiatek wins French Open: इगा स्वियातेक का खिताब बरकरार, तीसरी बार फ्रेंच ओपन पर किया कब्जा, मुचोवा का सपना टूटा