Happy birthday Eijaz Khan: एजाज खान ने बचपन से देखा है टूटा परिवार, पवित्रा पुनिया में ढूंढते हैं प्यार

एजाज खान (Eijaz Khan) ने एंटरटेनमेंट की दुनिया में जितनी शानदार सफलता बटोरी, पर्सनल लाइफ उतनी ही मुश्किल भरी रही. पवित्रा पुनिया (Pavitra Punia) की वजह से सुर्खियों में रहे एजाज इससे पहले अनीता हसनंदानी (Anita Hassnandani) को डेट कर चुके हैं.

01

मुंबई: टीवी और बॉलीवुड दोनों ही जगह बेहद पॉपुलर एक्टर एजाज खान (Eijaz Khan) 28 अगस्त 1975 को हैदराबाद में पैदा हुए. एजाज खान ने 1999 में अजय देवगन की फिल्म ‘तक्षक’ से बॉलीवुड कैमियो डेब्यू किया था. एजाज खान ने शोरगुल (Shorgul), तनु वेड्स मनु (Tanu Weds Manu), तनु वेड्स मनु रिटर्न्स (Tanu Weds Manu Returns ) और ‘लकी कबूतर’ जैसी फिल्मों में अपनी शानदार एक्टिंग दिखाई है. सन 2002 में ‘मैंने...

02

एजाज खान करीब 50 से अधिक टीवी सीरियल में काम कर चुके हैं. ‘कयामत’, ‘कुसुम’, ‘क्योंकि सास भी बहू थी’, ‘कसौटी जिंदगी की’ के अलावा ‘काव्यांजलि’ जैसे फेमस टीवी शो की वजह से बेहद पॉपुलर हुए. (फोटो साभार: eijazkhan/Instagram )

03

एजाज खान ने एंटरटेनमेंट की दुनिया में जितनी शानदार सफलता बटोरी, उनकी पर्सनल लाइफ उतनी ही तनाव भरी रही. एजाज खान का बचपन काफी मुश्किल भरा रहा है. जब वह मात्र 3 साल के थे तो उनके माता-पिता अलग हो गए थे. परिवार बिखरने का का दर्द आज भी उनके अंदर मौजूद है. एजाज की एक छोटी बहन और भाई हैं.  (फोटो साभार:eijazkhan/Instagram )

04

एजाज की मां उनकी बहन के साथ हैदराबाद में रह गईं जबकि एजाज के पिता उन्हें और उनके छोटे भाई को लेकर मुंबई आ गए. एजाज को अपनी मां की धुंधली सी याद है . इसके अलावा सिर्फ अपने माता-पिता के बीच होने वाली लड़ाई याद है. एजाज की मां 1991 में लंबी बीमारी की वजह से दुनिया से चल बसीं. वे फिलहाल अपने पिता के साथ ही रहते हैं. (फोटो साभार: eijazkhan/Instagram)

05

एजाज खान काफी मुश्किल भरे हालात से गुजरे हैं, आर्थिक तंगी भी झेली. मुंबई के दत्ता मेघे कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से सिविल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है. एजाज खान ने पढ़ाई पूरी करने के बाद पहली नौकरी चेम्बूर के आईसीआईआई बॉन्ड में की थी. जहां उन्हे पहली सैलरी 5 हजार रुपए मिली थी. (फोटो साभार: eijazkhan/Instagram)

06

एजाज खान ने फेमस रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 14’ में पवित्रा पुनिया के साथ रिलेशनशिप की वजह से काफी सुर्खियां बटोरी. लेकिन ऐसा पहली बार नहीं हुआ है. पहले भी एजाज और एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी के साथ रिलेशनशिप को लेकर काफी चर्चा में रहें. कुछ पर्सनल वजहों से इनके बीच मनमुटाव हो गया और दोनों का रिश्ता टूट गया. (फोटो साभार: eijazkhan/Instagram )

07

एजाज खान यूं तो लंबे समय से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का हिस्सा हैं लेकिन उन्हें सबसे अधिक पॉपुलैरिटी मिली ‘बिग बॉस’ के घर में. एजाज और पवित्रा की यहीं मुलाकात हुई और घर से बाहर आने के बाद भी दोनों एक साथ खुशी-खुशी रह रहे हैं. (फोटो साभार: eijazkhan/Instagram )

08

एजाज खान ने मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में बताया था कि सफल प्रेम भरा जीवन जीना है तो जितनी जल्दी हो सके बिना किसी तर्क के सॉरी बोलना सीख लो. (फोटो साभार: eijazkhan/Instagram )

09

एजाज खान कई बार मानसिक तनाव की वजह से काफी मुश्किल भरे हालात से गुजर चुके हैं, इसलिए एक्टर अपनी फिटनेस पर खासा ध्यान देते हैं. (फोटो साभार: eijazkhan/Instagram )

10

एजाज खान को अपने शरीर पर टैटू बनवाना बेहद पसंद है. खबरों की माने तो उन्होंने अपने शरीर पर 5 जगह टैटू बनवाया हुआ है. (फोटो साभार: eijazkhan/Instagram )

  • 10

    Happy birthday Eijaz Khan: एजाज खान ने बचपन से देखा है टूटा परिवार, पवित्रा पुनिया में ढूंढते हैं प्यार

    मुंबई: टीवी और बॉलीवुड दोनों ही जगह बेहद पॉपुलर एक्टर एजाज खान (Eijaz Khan) 28 अगस्त 1975 को हैदराबाद में पैदा हुए. एजाज खान ने 1999 में अजय देवगन की फिल्म ‘तक्षक’ से बॉलीवुड कैमियो डेब्यू किया था. एजाज खान ने शोरगुल (Shorgul), तनु वेड्स मनु (Tanu Weds Manu), तनु वेड्स मनु रिटर्न्स (Tanu Weds Manu Returns ) और ‘लकी कबूतर’ जैसी फिल्मों में अपनी शानदार एक्टिंग दिखाई है. सन 2002 में ‘मैंने दिल तुझको दिया’ फिल्म में सपोर्टिंग एक्टर के रुप में नजर आए. (फोटो साभार:eijazkhan/Instagram )

    MORE
    GALLERIES