जैस्मिन भसीन जन्म 28 जून 1990 (Jasmin Bhasin Birthday) को राजस्थान के कोटा में हुआ. उन्होंने अपनी स्कूलिंग भी वहीं से की. जैस्मिन ने ग्रेजुएशन की पढ़ाई जयपुर से की. उन्होंने हॉस्पिटैलिटी का भी कोर्स किया है. कॉलेज के दौरान वह मॉडलिंग किया करती थीं. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत प्रिंट और टीवी के लिए विज्ञापन फिल्मों से की हैं. (फोटो साभार इंस्टाग्राम @jasminbhasin2806)
'वानम' के बाद जैस्मिन भसीन ने कई तेलुगु, तमिल और मलयालम भाषा की फिल्मों में काम किया. हालांकि, उन्होंने फिल्मों के बाद साल 2015 में हिंदी टीवी इंडस्ट्री का रुख किया, जहां फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा. जैस्मिन भसीन को ‘Karodpathi’, ‘वेता’ और ‘लेडीज एंड जेंटलमैन’ जैसी तमिल फिल्मों मे दिख चुकी हैं. (फोटो साभार इंस्टाग्राम @jasminbhasin2806)
बता दें कि जैस्मिन टीवी सीरियल ‘दिल से दिल तक’, ‘दिल तो हैप्पी है जी’, ‘खतरों के खिलाड़ी 9’, ‘खतरा खतरा खतरा’ , 'शक्ति- अस्तित्व के एहसास की', 'लाडो-2',' बेलन वाली बहू', 'तू आशिकी', 'दिल तो हैप्पी है जी', 'कसौटी जिंदगी के-2', 'ये हैं मुहब्बतें', 'कुल्फी कुमार बाजे वाला', और ‘नागिन 4’ के लिए जानी जाती हैं. ‘नागिन 4’ में जैस्मिन नयनतारा के रोल में दर्शकों का दिल ली थीं. वह इस शो से घर-घर में फेमस हो गईं. (फोटो साभार इंस्टाग्राम @jasminbhasin2806)
जैस्मिन भसीन और अली गोनी इंडस्ट्री के सबसे चर्चित कपल में से एक हैं. यह जोड़ी बिग बॉस 14 से खबरों में आई थी.शो में दोनों को एक साथ देखा गया था. बता दें कि इस शो में जाने से पहले अली और जैस्मिन एक दूसरे को अपना बेस्टफ्रैंड बताते थे, लेकिन शो में दोनों ने एक दूसरे के लिए खुलकर अपने प्यार का इज़हार कर दिया. (फोटो साभार इंस्टाग्राम @jasminbhasin2806)
मजेदार बात ये बता दें कि जैस्मिन भसीन अपनी ग्लैमरस फोटो और सिजलिंग रिवीलिंग लुक की वजह से खबरों में छाई रहती हैं. अदाकारा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव पाई जाती हैं. वह अक्सर अपनी खूबसूरत तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर कर अपने चाहने वालों दिन बना दिया करती हैं. (फोटो साभार इंस्टाग्राम @jasminbhasin2806)
बांदा: 33 सवारियों से भरी नाव यमुना की तेज लहरों के बीच पलटी; 20 लोग बहे, देखें दर्दनाक तस्वीरें
अनुब्रत मंडल: पश्चिम बंगाल के 'बाहुबली' राजनीतिज्ञ और ममता बनर्जी के भरोसेमंद सहयोगी
Raksha Bandhan 2022: ब्रम्हाकुमारी बहनों ने पुलिसकर्मियों को बांधी राखी, कैदियों को दिया खास तोहफा, PHOTOS
Agra: तिरंगे की रोशनी से जगमग हुईं आगरा की ऐतिहासिक इमारतें, अद्भुत नजारा देख लोग हुए मंत्रमुग्ध