अभिनेत्री और मॉडल कश्मीरा शाह किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. 2 दिसंबर 1971 को जन्मी कश्मीरा आज अपना जन्मदिन मना रही हैं. (तस्वीर: कश्मीरा शाह के इंस्टाग्राम से)
फिल्मों में कश्मीरा को अधिक मौके नहीं मिल सके मगर उन्होंने टीवी इंडस्ट्री में बड़ा नाम कमाया है. (तस्वीर: कश्मीरा शाह के इंस्टाग्राम से)
अपने हॉट और बोल्ड अंदाज के चलते कश्मीरा अक्सर चर्चा में रहती हैं. (तस्वीर: कश्मीरा शाह के इंस्टाग्राम से)
कश्मीरा के फैन्स उनके अभिनय और डांसिंग स्किल के साथ-साथ उनकी खूबसूरती के दीवाने हैं. (तस्वीर: कश्मीरा शाह के इंस्टाग्राम से)
कश्मीरा और उनके पति कृषणा अभिषेक की जोड़ी टीवी जगत की चर्चित जोड़ियों में शामिल है. (तस्वीर: कश्मीरा शाह के इंस्टाग्राम से)
कुछ दिन पहले कश्मीरा ने अपने एक फोटो शूट की तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की थी जिसमें वो बेहद ग्लैमरस अवतार में नजर आ रही थीं. इस तस्वीर को उनके पति कृषणा ने सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा था- जब आपको घर पर ही बिरयानी खाने को मिल जाए तो आप बाहर जाकर दाल मखनी क्यों खाएंगे? मुझे तुम पर गर्व है कैश क्योंकि तुमने फिर से अपने हॉट अंदाज में वापसी की है. (तस्वीर: कश्मीरा शाह के इंस्टाग्राम से)
कृषणा और कश्मीरा की मुलाकात और पप्पू पास हो गया फिल्म की शूटिंग के दौरान हुई थी. उसके बाद दोनों एक दूसरे को डेट करने लगे और साल 2013 में उन्होंने कृषणा से शादी कर ली. (तस्वीर: कश्मीरा शाह के इंस्टाग्राम से)
कश्मीरा के पहले पति फिल्म डायरेक्टर ब्रैड लिस्टरमैन थे. साल 2007 में कश्मीरा से उनका तलाक हो गया था. (तस्वीर: कश्मीरा शाह के इंस्टाग्राम से)
प्यार तो होना ही था, कहीं प्यार ना हो जाए, हेरा फेरी जैसी फिल्मों में कश्मीरा नजर आ चुकी हैं. इसके अलावा वो बिग बॉस में भी नजर आ चुकी हैं (तस्वीर: कश्मीरा शाह के इंस्टाग्राम से)