Home / Photo Gallery / entertainment /happy birthday sudesh lehri unknown facts rk krushna abhishek sudesh comedy video rk

HBD Sudesh Lehri: कॉमेडी के साथ ट्रैवलिंग का शौक रखते हैं सुदेश लहरी, बचपन में स्कूल के बाद बेचते थे चाय

Happy Birthday Sudesh Lehri: कॉमेडियन सुदेश लहरी आज अपना 54वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. उनके जन्मदिन के मौके पर हम आपको उनकी लाइफ से जुड़े कुछ अनसुने फैक्ट्स के बारे में बता रहे हैं. उनके साथी कृष्णा अभिषेक उन्हें अपना गुरु मानते हैं.

01

कॉमेडियन सुदेश लहरी आज अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. वह 54 साल के हो गए हैं. उन्होंने 'द ग्रेट इंडिया लाफ्टर चैलेंज' से पॉपुलैरिटी हासिल की. बाद में 'कॉमेडी सर्कस' में कृष्णा अभिषेक के साथ उनकी केमिस्ट्री ने सभी का दिल जीत लिया. उन्होंने कई कॉमेडी शो करने के साथ-साथ 'रेडी', 'टोटल धमाल', 'ग्रेट ग्रैंड मस्ती' समेत कई बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है. उन्हें फनी वन-लाइनर्स क्रैक करने...

02

सुदेश लहरी अपनी अमेजिंग कॉमेडी स्किल्स की वजह से जाने जाते हैं. वह जब भी परफॉर्म करते हैं, ऑडियंस के चेहरे पर मुस्कान ला देते हैं. उनके जन्मदिन के मौके पर, हम आपको उनके लाइफ से जुड़े कुछ अनसुने फैक्ट्स बता रहे हैं. (फोटो साभारः Instagram @realsudeshlehri)

03

सुदेश लहरी को ट्रैवल करना और अलग-अलग जगहों को डिस्कवर करना पसंद है. वह अपने बिजी वर्क शेड्यूल के बावजूद, समय निकालते हैं और ट्रैवल करते हैं. (फोटो साभारः Instagram @realsudeshlehri)

04

सुदेश लहरी सलमान खान, गोविंदा, जॉनी लीवर और दिवंगत प्रतिष्ठित अभिनेत्री श्रीदेवी जैसे बॉलीवुड सितारों को अपना आदर्श मानते हैं. (फोटो साभारः Instagram @realsudeshlehri)

05

सुदेश लहरी को साल 2015 में एल्बम 'लहरी साब' के लिए बेस्ट पंजाबी म्यूजिक कॉमेडी एल्बम का अवॉर्ड मिला था. यह अवार्ड उन्हें कॉमेडियन भारती सिंह के साथ मिला था. (फोटो साभारः Instagram @realsudeshlehri)

06

आपको यह जानकर हैरानी होगा कि एक्टर और कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक उन्हें अपना गुरु और मेंटोर मानते हैं. (फोटो साभारः Instagram @realsudeshlehri)

07

सुदेश लहरी का बचपन कठिनाइयों में बीता है. वह स्कूल के बाद एक चाय की दुकान में काम करते थे. उनके पिता एक सुनार थे. (फोटो साभारः Instagram @realsudeshlehri)

08

सुदेश लहरी ने साल 2007 में फिल्म 'वाघा' से तमिल इंडस्ट्री में डेब्यू किया. फिल्म में लीड रोल में विक्रम प्रभु और रान्या राव थे. (फोटो साभारः Instagram @realsudeshlehri)

09

सुदेश, कृष्णा अभिषेक के साथ टीवी शो 'कॉमेडी सर्कस' में दिखाई दिए. उन्होंने 3 सीजन जीते और उन्हें कृष्णा-सुदेश के नाम से जाना जाता था. (फोटो साभारः Instagram @realsudeshlehri)

10

सुदेश लहरी 'मुन्ना माइकल', 'ग्रेट ग्रैंड मस्ती', 'जय हो', 'रेडी', 'नॉटी', 'पंजाबी', 'सिमरन', 'अखियां उड़ीक दियां', 'वाघा' समेत कई अलग-अलग भाषाओं की फिल्मों में काम किया और पॉपुलैरिटी हासिल की. (फोटो साभारः Instagram @realsudeshlehri)

  • 10

    HBD Sudesh Lehri: कॉमेडी के साथ ट्रैवलिंग का शौक रखते हैं सुदेश लहरी, बचपन में स्कूल के बाद बेचते थे चाय

    कॉमेडियन सुदेश लहरी आज अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. वह 54 साल के हो गए हैं. उन्होंने 'द ग्रेट इंडिया लाफ्टर चैलेंज' से पॉपुलैरिटी हासिल की. बाद में 'कॉमेडी सर्कस' में कृष्णा अभिषेक के साथ उनकी केमिस्ट्री ने सभी का दिल जीत लिया. उन्होंने कई कॉमेडी शो करने के साथ-साथ 'रेडी', 'टोटल धमाल', 'ग्रेट ग्रैंड मस्ती' समेत कई बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है. उन्हें फनी वन-लाइनर्स क्रैक करने के लिए भी जाना जाता है. उन्होंने 'कॉमेडी नाइट्स बचाओ', 'कॉमेडी नाइट्स लाइव', 'द कपिल शर्मा शो' समेत कई कॉमेडी शो में देखा गया है. (फोटो साभारः Instagram @realsudeshlehri)

    MORE
    GALLERIES