इस रंग बदलती दुनिया में क्या तेरा है क्या मेरा है....देख भाई देख.., अगर आप 90 के दशक में पैदा हुए हैं तो आपने इस लाइन को गुनगुनाना शुरु कर दिया होगा. 90 के दशक के कॉमेडी शोज भूलाए नहीं भूलते. उस दौर के कॉमेडी शो ने भारतीयों को कॉमेडी के मायने समझाए. इन शो में आपको बेमतलब की हंसी या फूहड़पन नहीं...आम लोगों से जुड़ी ऐसी बातें देखने को मिलती थीं जिससे हंसी खुब ब खुद आ जाए. अडल्ट जोक्स से भरे आज के कॉमेडी शो के मुकाबले इन शो को आप परिवार के साथ भी देख सकते थे. आज हम आपकी यादों को ताजा करने के लिए लाए हैं 90 के दशक के कॉमेडी शो की एक लिस्ट. अगर आपने अभी तक इन शो को नहीं देखा तो जरूर देख लें!
तू-तू, मैं-मैं
सुप्रिया पिलगांवकर और रीमा लागू के लाजवाब अभिनय से सजे इस शो में कॉमेडी का तड़का बेहतरीन था. 1994 में ये शो टीवी पर प्रसारित होना शुरु हुआ था. इसके निर्देशक सचिन पिलगांवकर थे. (तस्वीर: सोशल मीडिया)
श्रीमान श्रीमती
इस शो में पति-पत्नी की नोक-झोक तो आपको याद ही होगी. शो में रीमा, राकेश बेदी, अर्चना पूरन सिंह और जतिन कनाकिया जैसे दिग्गज कलाकार थे. शो 1994 में प्रसारित होना हुआ था और 1999 तक दर्शकों ने इसका आनंद उठाया. (तस्वीर: सोशल मीडिया)
येस बॉस
भाभी जी घर पर हैं में नजर आने वाले विभुति नारायण यानी आसिफ शेख ने इस ऑफिस कॉमेडी शो में भी अपनी कॉमेडी का तड़का लगाया था. राकेश बेदी और कविता कपूर भी इस शो में मुख्य किरदार निभा रहे थे. ये शो 1999 से प्रसारित होना शुरु हुआ था. (तस्वीर: सोशल मीडिया)
फैमिली नंबर -1
घर है एक, दीवाने दो, जो होगा हो जाने दो, हो जाने दो...कौन बनेगा इनमें से, फैमिली नंबर 1! ये गीत तो आपको याद ही होगा. ये गीत है 90 के दशक के पॉपुलर शो फैमिली नंबर वन का. 1998 में शुरु हुए इस शो में दिखाए गए दो परिवारों के बीच की लड़ाई बहुत क्यूट हुआ करती थी. (तस्वीर: सोशल मीडिया)
हंसना मत
दिग्गज अभिनेता कादर खान बड़े पर्दे से उतर कर छोटे पर्दे पर दर्शकों को हंसाने के लिए इस शो में आए थे. शो 2001 में प्रसारित हुआ था. इस शो में कादर खान का अभिनय लाजवाब था. (तस्वीर: सोशल मीडिया)
जबान संभाल के
1993 में प्रसारित हुए इस शो में एक टीचर को दर्शाया गया था जो अलग-अलग भाषाओं के लोगों को हिंदी पढ़ाता है. पंकज कपूर शो में पंकज भारती का मुख्य किरदार निभा रहे थे. इस शो का निर्देशन राजीव मेहरा ने किया था. (तस्वीर: सोशल मीडिया)
हद कर दी
1998 में इस शो का प्रसारण हुआ था. शो में दारा सिंह रीता भादुरी नजर आए थे. दारा सिंह की कॉमेडी को इस शो में काफी पसंद किया गया था. शो का निर्देशन सचिन ने किया था. (तस्वीर: सोशल मीडिया)
फिल्मी चक्कर
90 के दशक का बहुत फेमस शो फिल्मी चक्कर दर्शकों को काफी पसंद आया था. इस शो में साराभाई वरसेज साराभाई की लीड जोड़ी सतीश शाह और रत्ना पाठक नजर आए थे. शो ऐसे परिवार के बारे में था जिन्हें फिल्मों से बड़ा लगाव था. (तस्वीर: सोशल मीडिया)
जी मंत्रीजी
2001 में प्रसारित हुआ ये शो ब्रिटिश शो यस मिनिस्टर से लिया गया था. इस शो में फारूक शेख मंत्री जी के किरदार में नजर आए थे. ये शो राजनीति पर बेहतरीन व्यंग्य था. (तस्वीर: सोशल मीडिया)
देख भाई देख
1993 में प्रसारित हुआ ये शो जॉइंट फैमिली के ट्रडिशन को दर्शाता था. शो में शेखर सुमन, फरीदा जलाल जैसे कई दिग्गज कलाकर थे. इस शो ने अपने वक्त में बहुत पॉपुलैरिटी हासिल की है. (तस्वीर: सोशल मीडिया)
हम पांच
1995 में शुरु हुआ ये कॉमेडी शो काफी लंबे वक्त प्रसारित होने वाला शो था. कई दिग्गज कलाकार इस शो का हिस्सा थे. अभिनेत्री विद्दा बालन भी इस शो में नजर आई थीं. (तस्वीर: सोशल मीडिया)
फ्लॉप शो
शो का नाम भले फ्लॉप था मगर ये सुपर हिट शो था. 1989 में प्रसारित हुए इस शो में कई सामाजिक मुद्दों को व्यंग्य के रूप में दर्शाया गया था. जसपाल भट्टी इस शो के निर्देशक थे. साथ ही उन्होंने अभिनय भी किया था. (तस्वीर: सोशल मीडिया)
श्रीमती शर्मा ना कहती थी
भारती अचरेकर की बेमिसाल एक्टिंग ने इस शो को हिट बना दिया था. मिडिल क्लास महिला पर आधारित ये शो दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया जाता था. (तस्वीर: सोशल मीडिया)
राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से सम्मानित हुए 32 होनहार, छोटी उम्र में किए बड़े काम
कार्तिक ने दी पुजारा को जन्मदिन की बधाई, फैंस बोले- मीम्स का ठेका तो सहवाग- जाफर पाजी के पास है
Varun Dhawan-Natasha Dalal का Honeymoon होगा रॉयल, सामने आई पूरी डिटेल्स
ये है दुनिया की सबसे बड़े गालों वाली महिला, ट्रीटमेंट से इतनी बदल गई शक्ल की लोग करने लगे ट्रोल