'बिग बॉस सीजन 12' अब अपने आखिरी मोड़ पर है जिसकी वजह से घर में कई दिलचस्प टास्क करवाए जा रहे है. मगंलवार के एपिसोड में बिग बॉस के घर को एक होटल में बदल दिया गया और घरवालों को होटल में आए हुए सिलेब्रिटी की फरमाइशें पूरी करने का काम दिया गया. लेकिन ये टास्क घरवालों के लिए आसान नहीं था क्योंकि घर में आए सिलेब्रिटी भी कम नहीं थे...
इस दिलचस्प टास्क के दौरान रोमिल ने हिना और नील की कुछ फरमाइश पूरी की जिसके बाद उन्होंने टास्क जीता और उन्हें दर्शकों से अपने लिए वोट मांगने का मौका दो बार मिला. जूही ने रोमिल को स्टार भी दिया. साथ ही हिना ने करणवीर के बालों की स्टाईल करने का टास्क दिया. जिसमें हिना के साथ ही बाकी घरवालों ने खूब मजे लिए.
IPL 2023: शुरुआती मैच नहीं खेल पाएंगे 9 अफ्रीकी सुपरस्टार, एक टीम का कप्तान नदारद, धोनी को सबसे कम नुकसान
पहले पति से नहीं बन पाई बात, तो दूसरी बार की शादी, इन 6 टीवी एक्ट्रेस ने प्यार को दिया दूसरा चांस
21 छक्के और 299 रन, टी20 टूर्नामेंट में उठाया था बवंडर, अब मिली KKR की कप्तानी
गजब! 18 साल की उम्र में कमाए 160 करोड़, सोशल मीडिया के जरिए छापे नोट, अब हर पोस्ट का ये लड़की लेती है पैसा