मुंबई. जानी-मानी एक्ट्रेस हिना खान (Hina Khan) ने टीवी से डेब्यू किया था, जिसके बाद बेहद कम समय में ही दर्शकों के दिलों में जगह बना ली थी. वहीं इसके बाद उन्होंने धीरे-धीरे न सिर्फ अपने अलग-अलग अवतार से दर्शकों को चौंकाया बल्कि फिल्मों में भी एंट्री ली. यहां पर भी हिना ने एक फिर से फिर फैंस को खूब इंप्रेस किया. वहीं अब हिना को एक्टिंग में डेब्यू किए हुए 12 साल पूरे हो गए हैं. हाल ही में इस मौके पर हिना खान ने बेहद खास सेलीबेशन किया है. उन्होंने इस सेलीबेशन की कुछ तस्वीरें भी अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर साझा की हैं. (Photo Credit- @realhinakhan/Instagram)
हिना खान ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों में हिना एक केक लिए दिखाई दे रही हैं. वहीं उनके चारों तरफ कई और केक और गिफ्ट्स रखे नजर आ रहे हैं. इन तस्वीरों में दिखाई दे रहा है कि हिना खान जिस केक के साथ तस्वीर खिंचवा रही हैं, वो सबसे बड़ा है और बेहद खबसूरत भी है. (Photo Credit- @realhinakhan/Instagram)
हिना खान के इस केक पर एक लड़की बनी हुई है, जो पिंक रंग की ड्रेस पहने और हाथों पर 12 नंबर दिखा रही है. इसके अलावा केक पर गोल्डन रंग की चॉकलेट से HK लिखा हुआ है, जो हिना खान के नाम का पूरा फॉर्म है. (Photo Credit- @realhinakhan/Instagram)
हिना खान इन तस्वीरों में बिना मेअकप के नजर आ रही हैं और उन्होंने अपने बालों को बैंड में बांध रखा है. उन्होंने इसके साथ ही एक फरी हाउसकोट पहन रखा है. (Photo Credit- @realhinakhan/Instagram)
हिना ने ये तस्वीरें शेयर करते हुए #HinaKeBemisaal12Saal हैशटैग के इस्तेमाल से अपने 12 साल पूरे करने की खुशी जाहिर की है. इसके साथ ही उन्होंने शुक्रिया भी लिखा है. (Photo Credit- @realhinakhan/Instagram)
हिना खान ने अपने 12 साल पूरे होने पर अपने सफर को याद करते हुए एक वीडियो भी इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इस वीडियो में ये रिश्ता क्या कहलाता है से लेकर बॉलीवुड फिल्म हैक्ड तक का सफर दिखाया गया है. इस वीडियो में उनकी कांस फिल्म फेस्टिवल में एंट्री और कई फोटोशूट का भी जिक्र किया गया है. (Photo Credit- @realhinakhan/Instagram)