मुंबई. एक वक्त पर छोटे पर्दे के सबसे मशहूर शो रह चुके जमाई राजा का अगला सीजन आने वाला है. इस धारावाहिक को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं, इसकी शूटिंग शुरु होने को लेकर काफी समय पहले खबरें आई थीं. वहीं अब लगता है कि ये शो बनकर तैयार हो चुका है. हाल ही में इस शो से लीड एक्टर्स का पहला लुक सामने आया है. जिसमें एक्टर रवि दुबे (Ravi Dubey) और निया शर्मा (Nia Sharam) एक साथ बेहद सिजलिंग अवतार में दिखाई दे रहे हैं. इस लुक को देखकर साफ जाहिर है कि आने वाले सीजन में ये दोनों दर्शकों को अलग ही अवतार से चौंकाने वाले हैं. वहीं हाल ही में सामने आई तस्वीरों ने फैंस की एक्साइटमेंट और भी बढ़ा दी है. (Photo Credit- @niasharma90/Instagram)
दरअसल, हाल ही में निया शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर को-स्टार रवि दुबे के साथ बेहद हॉट फोटोज शेयर की हैं. इन फोटोज में निया और रवि बेहद अलग अवतार में दिखाई दे रहे हैं. जहां एक तरफ रवि शर्टलेस दिखाई दे रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ निया बिकिनी में बेहद बोल्ड अदाएं दिखाती नजर आ रही हैं. (Photo Credit- @niasharma90/Instagram)
निया ने ये फोटोज शेयर करते हुए अपने इंस्टग्राम एकाउंट पर लिखा- #Sidni #jamai2.0... इन हैशटैग से जाहिर है कि ये इन दोनों की आने वाली सीरीज का फर्स्ट लुक है. (Photo Credit- @niasharma90/Instagram)
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रवि दुबे और निया शर्मा जमाई राजा सीजन सीजन 2 के साथ टीवी पर धमाकेदार एंट्री मारने वाले हैं. टीवी पर दस्तक देने से पहले जमाई राजा 2.0 नाम से एक वेब सीरीज को भी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम किया जा चुका है. (Photo Credit- @niasharma90/Instagram)
बता दें कि निया शर्मा इससे पहेल स्टंट रिएलिटी शो खतरों के खिलाडी को लेकर जबरदस्त सुर्खियां बटोर चुकी हैं. (Photo Credit- @niasharma90/Instagram)
आयुष्मान खुराना ने पत्नी ताहिरा कश्यप को रोमांटिक नोट लिखकर किया बर्थडे विश, पोस्ट की उनकी तस्वीरें
PICS: 67 साल से नहीं नहाया है 87 साल का यह बुजुर्ग, रहने का ढंग है अनोखा
अमेरिका के नए राष्ट्रपति Joe Biden अगले 100 दिन में करेंगे ये काम, दुनिया की रहेगी नज़र
ICC Test Rankings: ऋषभ पंत ने लगाई लंबी छलांग, मार्नस लाबुशेन ने विराट कोहली को पछाड़ा