नई दिल्ली. द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) के आने वाले नए एपिसोड में दिग्गज अभिनेता राज बब्बर (Raj Babbar) और एक्ट्रेस जया प्रदा (Jaya Prada) अपनी आगामी पंजाबी फिल्म का प्रमोशन करते नजर आने वाले हैं. शो पर कॉमेडियन गुरप्रीत घुग्गी और इहाना ढिल्लों नजर आएंगी. (फोटो साभारः Video Grab Youtube)
वहीं, शो का ये एपिसोड काफी मजेदार होने वाला है, जहां सारे कलाकार कपिल शर्मा के साथ कई दिलचस्प खुलासे करते नजर आएंगे. (फोटो साभारः Video Grab Youtube)
वहीं, इस शो की शूटिंग के दौरान ही फिल्म निर्माता केसी बोकाड़िया ने कपिल को एक फिल्म की पेशकश की और निवेदन किया कि वह इसके लिए हां कह दें. (फोटो साभारः Video Grab Youtube)
फिल्म निर्माता ने कपिल को आशीर्वाद दिया और कहा कि वह अमेरिका में भी प्रसिद्ध हैं. उन्होंने इस फिल्म के कपिल को 5 करोड़ रुपये की ऑफर दे डाली. (फोटो साभारः Video Grab Youtube)
शो के इस एपिसोड में कृष्णा अभिषेक दिग्गज अभिनेता जीतेंद्र के रूप मेंनजर आने वाले हैं. कृष्णा ने केसी बोकाडिया से बात की और उन्हें अपने साथ तेरी मेहरबानियां 2 बनाने के लिए कहा. (फोटो साभारः Video Grab Youtube)
फिल्म निर्माता कृष्णा की बातों से सहमत दिखे और कहा, मैं आपके लिए फिल्म बनाऊंगा, क्योंकि आपके सेठ (कपिल) तो हाथ में नहीं आ रहे हैं. (फोटो साभारः Video Grab Youtube)
फिल्म निर्माता कृष्णा की बातों से सहमत दिखे और कहा, मैं आपके लिए फिल्म बनाऊंगा, क्योंकि आपके सेठ (कपिल) तो हाथ में नहीं आ रहे हैं. (फोटो साभारः Video Grab Youtube)
वहीं, इस शो पर आपको कृष्ण और जया प्रदा एक साथ तोहफा तोहफा आया गाने डांस करते भी दिखने वाले हैं. (फोटो साभारः Video Grab Youtube)
नुसरत भरुचा का ग्रे जंपसूट में सुपर बोल्ड अवतार वायरल, फोटोज ने इंटरनेट पर मचाया हंगामा
शराब के चक्कर में करोड़पति से भिखारी बने शख्स की कहानी, तस्वीरों की जुबानी
मौनी रॉय की दिलकश अदाओं से नजरें हटाना हुआ मुश्किल, देखें वायरल PHOTOS
गुजरात: केवड़िया में स्वदेशी हथियारों की प्रदर्शनी में PM मोदी ने की शिरकत, दिखे कई आधुनिक हथियार