Home / Photo Gallery / entertainment /karishma kaa karishma cute robot jhanak shukla shocking transformation difficult to recogn...

क्यूट रोबोट करिश्मा का बदल गया है पूरा लुक, पहचानना होगा मुश्किल, एक्टिंग से दूर अब क्या करती हैं झनक शुक्ला?

Karishma Kaa Karishma Famed Child Artist Jhanak Shukla Then and Now: 'करिश्मा का करिश्मा' में प्यारी सी रोबोट का रोल निभाने वाली झनक शुक्ला ने अपने जादुई कारनामों ने बच्चों के साथ-साथ बड़ों का भी खूब मनोरंजन किया था. हंसमुख चेहरे वाली करिश्मा उर्फ झनक शुक्ला का अब लुक काफी बदल गया है. आप शायद ही उन्हें पहली नजर में पहचान पाएं.

01

नई दिल्ली: फिल्मों और टीवी शोज में आपने कई रोबोट देखे होंगे, लेकिन शायद ही कोई 'करिश्मा का करिश्मा' की नन्ही रोबोट जितना क्यूट होगा. प्यारी मुस्कान वाली रोबोट यानी झनक शुक्ला (Jhanak Shukla) अब 27 साल की हैं. वे अभी भी पहले की तरह क्यूट हैं, पर उनकी कद और काया इतनी बदल गई है कि आप उन्हें देखकर हैरान रह जाएंगे.

02

झनक शुक्ला ने 'सोनी परी', 'हातिम' जैसे टीवी शोज के अलावा फिल्मों में भी काम किया था. उन्होंने शाहरुख खान की मशहूर फिल्म 'कल हो ना हो' में यादगार रोल निभाया था. वे प्रीति जिंटा की मासूम सी बहन के रोल में दिखी थीं. (फोटो साभार: Instagram@jhanakshukla)

03

झनक ने 2006 की फिल्म 'डेडलाइन: सिर्फ 24 घंटे' में अंशिका गोयंका का रोल निभाया था, जिसका किडनैप हो जाता है. फिल्म में कोंकणा सेन शर्मा और इरफान खान अहम रोल में थे. (फोटो साभार: Instagram@jhanakshukla)

04

झनक ने हॉलावुड फिल्म 'वन नाइट विद द किंग' में भी काम किया था. एक्टिंग से दूरी बनाने से पहले वे कुछ विज्ञापनों में भी नजर आई थीं. झनक शुक्ला को शुरू में एक्टिंग में गहरी रुचि थी, पर पढ़ाई की वजह से उन्हें एक्टिंग की दुनिया से दूरी बनानी पड़ी. (फोटो साभार: Instagram@jhanakshukla)

05

झनक ने बाल कलाकार के तौर पर कुछ किरदार निभाए जरूर, पर एक्टिंग को कभी फुल-टाइम काम नहीं बनाया. वे पढ़ाई पर पूरा लगा सकें, इसलिए एक्टिंग से नाता तोड़ लिया. वक्त के साथ उनकी रुचियां बदल गईं. (फोटो साभार: Instagram@jhanakshukla)

06

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, झनक मार्केटिंग में मास्टरी करने के लिए आयरलैंड जाएंगी. उनकी कुछ वक्त पहले ही सगाई हुई है. झनक के पापा डॉक्युमेंटरी फिल्म मेकर हैं, जबकि मां सुप्रिया शुक्ला एक मशहूर एक्ट्रेस हैं. (फोटो साभार: Instagram@jhanakshukla)

  • 06

    क्यूट रोबोट करिश्मा का बदल गया है पूरा लुक, पहचानना होगा मुश्किल, एक्टिंग से दूर अब क्या करती हैं झनक शुक्ला?

    नई दिल्ली: फिल्मों और टीवी शोज में आपने कई रोबोट देखे होंगे, लेकिन शायद ही कोई 'करिश्मा का करिश्मा' की नन्ही रोबोट जितना क्यूट होगा. प्यारी मुस्कान वाली रोबोट यानी झनक शुक्ला (Jhanak Shukla) अब 27 साल की हैं. वे अभी भी पहले की तरह क्यूट हैं, पर उनकी कद और काया इतनी बदल गई है कि आप उन्हें देखकर हैरान रह जाएंगे.

    MORE
    GALLERIES