बॉलीवुड हो या टीवी इंडस्ट्री, यहां रिलेशनशिप बनते-बिगड़ते रहते हैं. यहां लोग जितना प्यार करते हैं, उतना नफरत भी करते हैं. कई लोगों के बीच ये नफरत इतनी होती है कि वह एक-दूसरे की शक्ल भी नहीं देखना चाहते हैं. हालांकि कुछ लोग अपनी पिछली गलतियां भुला नए रिश्ते बनाते हैं. लेकिन उनके करीबियों को ये रास नहीं आता. यहां हम ऐसे ही दो टीवी कलाकारों के रिश्ते के बारे में बताने जा रहे हैं. (फोटो साभारः Instagram @ashukla09/ikavitakaushik)
अभिनव शुक्ला और कविता कौशिक टीवी इंडस्ट्री के सबसे सीनियर कलाकारों में हैं. दोनों ने 2006-07 से टीवी की दुनिया में कदम रखा. दोनों काफी संघर्ष किए हैं. दोनों के बीच एक करीबी रिश्ता रहा है. हालांकि दोनों ने अपने रिश्ते को सिर्फ दोस्ती का ही नाम दिया. लेकिन इनसे जुड़ी बातें जब 'बिग बॉस 14' के दौरान सामने आईं, तो बात इस रिश्ते से आगे तक कि निकली. (फोटो साभारः Instagram @ashukla09)
दरअसल, अक्टूबर 2020 में जब 'बिग बॉस 14' शुरू हुआ, तो अभिनव शुक्ला पत्नी रुबीना दिलैक के साथ शो में एंटर हुए. इसी शो में कविता कौशिक की वाइल्ड कार्ड एंट्री हुई. कविता और अभिनव की बॉन्डिंग से पुराने रिश्तों का पता चला. लेकिन रुबीना को यह पसंद नहीं आ रहा था. इसे लेकर रुबीना और कविता के बीच रिफ्ट भी देखा गया. (फोटो साभारः Instagram @ashukla09)
अभिनव शुक्ला और रुबीना दिलैक के बीच भी इसे लेकर काफी टकराव देखने को मिला. बाद में, कविता और अभिनव के बीच ऐसी बताई हुईं, कविता फट पड़ीं. उन्होंने शो में कई खुलासे किए और बाद में वह खुद शो छोड़कर चली गईं. अभिनव के आरोपों को जवाब देने के लिए शो में उनके पति रोनित बिस्वास को बुलाया भी गया. उन्होंने भी कई खुलासे किए थे. (फोटो साभारः Instagram @ikavitakaushik)
रोनित ने अपने ट्वीट में लिखा था, "'टीवी पर नजर आ रहा ये शख्स कोई जेंटलमैन नहीं है. इसे शराब पीने कीबुरी आदत है. नशे में धुत होकर वो आधी रात को कविका को मैसेज करता था. उससे बात करने और मिलने की जिद करता था. इन सबसे परेशान होकर मेरी पत्नी को कई बार पुलिस बुलवानी पड़ी थी." (फोटो साभारः Instagram @ashukla09)
रोनित बिस्वास के इन आरोपों से लगता है कि अभिनव शुक्ला और कविता कौशिक का रिश्ता दोस्ती से बढ़कर था. लेकिन दोनों ने इसे कभी कोई नाम नहीं दिया. 'बिग बॉस 14' में भी दोनों के बीच बहुत ही संभल के बाते हुआ करती थीं. फिलहास अभिनव पत्नी रुबीना दिलैक संग और कविता कौशिक अपने पति रोनित संग खुशी-खुशी जीवन बिता रहे हैं. (फोटो साभारः Instagram @ikavitakaushik)
ऋषि सुनाक ने खेला कवर ड्राइव, घातक बॉलिंग कर विकेट भी निकाला, बटलर की मौजूदगी में दिखाया दम, वजह बेहद खास
खराब फॉर्म पर पिता ने लगाया 'प्यार में पड़ने' का इल्जाम! मनोचिकित्सक से मिलवाया, रोहित का है भरोसेमंद बैटर
IPL: रैना ने आईपीएल में लपके हैं सर्वाधिक कैच, टॉप 5 में भारतीय धुरंधरों का जलवा, लिस्ट में केवल 1 विदेशी खिलाड़ी
WPL: सबसे महंगी खिलाड़ी फेल, स्मृति की साथी का 1 विकेट 1.5 करोड़ का पड़ा, बेस प्राइस में बिके 3 खिलाड़ी चमके