जब नशे में धुत रहते अभिनव शुक्ला, कविता कौशिक को करते थे आधी रात को मिलने की जिद, फिर अधूरी रह गई ये कहानी

'एफआईआर' से पॉपुलैरिटी हासिल करने वाली कविता कौशिक (Kavita Kaushik) और अभिनव शुक्ला टीवी इंडस्ट्री के सबसे पुराने एक्टर्स हैं. एक वक्त में दोनों काफी अच्छे दोस्त रहे थे. लेकिन दोनों के बीच कुछ ऐसा हुआ कि दोनों के रिश्तों में दरार आ गई. कहा जाता है कविता और अभिनव (Abhinav Shukla) के बीच का रिश्ता दोस्ती से कहीं ज्यादा बढ़कर था. कविता के पति रोनित बिस्वास ने अभिनव शुक्ला जो गंभीर आरोप लगाए थे, इससे तो यही साबित होता था...

First Published: