KBC 10 में 7 करोड़ के सवाल पर अटकीं बिनीता, क्या आपको पता इसका जवाब?
बिनीता अगर इस सीजन में सात करोड़ रुपए जीत जाती हैं तो पिछले सीजन का भी रिकॉर्ड टूट जाएगा. क्योंकि पिछले सीजन में किसी कंटेस्टेंट ने सात करोड़ रुपए नहीं जीते थे.
छोटे पर्दे पर आम आदमियों के सपनों का साकार करने के इरादे लेकर आने वाला शो 'कौन बनेगा करोड़पति' को जल्द इस सीजन का पहला करोड़पति मिलने वाला है. बिनीता जैन नाम की ये कंटेस्टेंट असम की रहने वाली हैं.
2/ 5
बिनीता ने शो में एक करोड़ रुपए जीत लिए है. बिनीता की जीत की खबर खुद सोनी चैनल ने ट्विटर के जरिए शेयर की. दरअसल एक प्रोमो शेयर किया गया है. इसमें अमिताभ बच्चन अपने अंदाज में बिनीता को बधाई देते नजर आ रहे हैं.
विज्ञापन
3/ 5
बिनीता की इस जीत के साथ शो का रोमांच पूरे चरम पर है. क्योंकि दर्शकों को सीजन की शुरुआत से ही करोड़पति का इंतजार था.
4/ 5
अब बिनीता को सात करोड़ रुपए वाले सवाल का सामना करना है. अगर आप भी इस एपिसोड के इंतजार में हैं तो बता दें कि ये एपिसोड 2 अक्टूबर को प्रसारित किया जाएगा.
5/ 5
बिनीता अगर इस सीजन में सात करोड़ रुपए जीत जाती हैं तो पिछले सीजन का भी रिकॉर्ड टूट जाएगा. क्योंकि पिछले सीजन में किसी कंटेस्टेंट ने सात करोड़ रुपए नहीं जीते थे.